आज का दिन भारत के इतिहास में गौरवशाली दिन है जब विश्व के महान लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी जी ने आज भारत के लिए जी-20 कि प्रधानगी व सयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अध्यक्ष पद एक साथ संभाला हैं । दोनो ही संस्थाए अंतराष्ट्रीय स्तर पर वार्षिक प्रगति व विश्व कि सुरक्षा के प्रति प्रतिबंध हैं ।
भारत कि कोशिश रहेगी कि मोदी जी के नेतृत्व में ग्लोबल,साऊथ को भी अंतराष्ट्रीय मुद्रा कोष व विश्व बैंक जैसी संस्थाओ में हिस्सेदारी मिले । उन्होंने कहा कि आज विश्व खाद्य सुरक्षा,खाद सुरक्षा व ऊर्जा सुरक्षा जैसे गंभीर संकटो से गुजर रहा है। भारत कि कोशिश रहेगी की इन सब मुद्दों पर विश्व के सभी देश मिलकर काम करें और विकास के जो मुद्दे सयुक्त राष्ट्र संघ ने तय किए हैं उन सभी मुद्दों पर कार्यवाही हो।
सांसद ने कहा कि यह एक महान अवसर हैं जब विभिन्न 32 स्थानों पर जी-20 कि 200 बैठके होंगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आजादी के बाद 600 गुना निर्यात को बढ़ावा मिला है ।
यही वजह है कि दुनिया के बाजार में भारतीय उत्पाद पसंद किए जा रहे हैं। रत्न आभूषण, मसाले, कॉफी, रसायन व इलेक्ट्रॉनिक एवं मोबाइल का निर्यात तेजी से बढ़ रहा है। इसमें वस्तु निर्यात करीब 430 अरब डॉलर के रिकॉर्ड पर पहली बार पहुंचाएं कृषि निर्यात में 50 अरब डॉलर के साथ एक रिकॉर्ड कायम किया है।
वोकल फ़ॉर लोकल की बात करें तो खादी से खिलौनों तक रक्षा क्षेत्र से इलेक्ट्रॉनिक्स तक केंद्र सरकार ने ऐसे कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं जिन्होंने वोकल फॉर लोकल और आत्मनिर्भर भारत की बुनियाद रखी है। आज सुई से लेकर सेना के उपकरण तक, साइकिल से लेकर कार तक कपड़े से लेकर खिलौने तक सब कुछ है मेड इन इंडिया।