हरियाणा में करीब दो दर्जन सरकारी विभागों का आपस में विलय कर एक दर्जन नए विभाग बना दिए गए हैं। समान प्रकृति के विभागों के विलय के बाद संबंधित मंत्रियों के विभागों में भी फेरबदल होगा। मंत्रियों के विभागों में नए सिरे से बंटवारा किसी भी समय हो सकता है।
राजनीतिक गलियारों में हालांकि मंत्रिमंडल में बदलाव की खबरें हैं, लेकिन इन खबरों में खास दम नहीं है। न ही हाल फिलहाल किसी मंत्री की छुट्टी होने की सूचना है। विभागों को आपस में मर्ज करने के बाद जो नए विभाग बनेंगे, उनका मंत्रियों में नए सिरे से बंटवारा होगा।
विगत 21 अक्टूबर को मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अगुवाई में हुई बैठक में उन विभागों को मर्ज करने का फैसला लिया गया था, जिनकी प्रकृति समान है। अलग-अलग मंत्री होने की वजह से फाइलें लटकती रहती हैं।
तकनीकी शिक्षा और विज्ञान विभाग को उच्चतर शिक्षा विभाग में मर्ज कर विभाग का नया नाम उच्चतर शिक्षा विभाग होगा। वर्तमान में उच्चतर शिक्षा कंवर पाल गुर्जर के पास है और तकनीकी शिक्षा मंत्री अनिल विज हैं।