
सरकारी स्कूलों के छात्रों को हर साल शिक्षण भ्रमण पर लेकर जाया जाता है । वही अंबाला में इस साल सरकारी स्कूलों के बच्चों शीतकालीन एडवेंचर टूर पर लेकर जाया जा रहा है। इसमें अंबाला जिला के सभी 6 ब्लॉकों में से 110 बच्चों को चुना गया है। इस एडवेंचर टूर में 9वीं कक्षा से लेकर 12वी कक्षा के बच्चों को एडवेंचर टूर करवाया जायेगा।
इस दौरान सभी बच्चों का 5 दिन का खाना पीना फ्री रहेगा । इस दौरान 5 अन्य जिलों के स्कूलों के बच्चे भी मॉर्निंग हिल्स में आएंगे जिसकी वजह से सभी बच्चे एक दूसरे से मिल सकेंगे । इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी अध्यापिकाओं से जानकारी लेते हुए नजर आए और बच्चों को भी समझाया ।
ज्यादा जानकारी देते हुए DEO सुधीर कालड़ा ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी बच्चों को एडवेंचर टूर पर लेकर जाया जा रहा है। 5 दिन के इस टूर में बच्चें शुद्ध वातावरण में रहेंगे और एडवेंचर भी करेंगे । वही उन्होंने बताया कि बच्चों को अन्य जिलों के बच्चों से मिलने का भी मौका मिलेगा
वीओ:- वही इस टूर की नोडल अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार की तरफ से बच्चों को शीतकालीन भृमण करवाया जाता है। बच्चें मोरनी हिल्स में जाकर कम्पिंग करेंगे और अलग अलग एडवेंचर कर सकेगें। इस भ्रमण के पीछे का मकसद है कि बच्चे तनाव से दूर रह सके।