April 20, 2025
shatir thug (1)

पुलिस अधीक्षक अम्बाला श्री जशनदीप सिहँ रंधावा ने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि ऐसे शातिर अपराधियों से सावधान रहें नागरिक। अम्बाला पुलिस आपकी सेवा, सुरक्षा व सहयोग के लिए सदैव तत्त्पर।       19 अक्तूबर 2022 को श्री चरण सिहँ निवासी घेल रोड़ अम्बाला शहर अपनी किराए की दूकान से किराया लेने के लिए गए, किराया लेने उपरान्त इन शातिर ठगों ने एक अन्य दूकान से सामान खरीद-फ्रोख्त के समय उनकी जेब से पैसे निकाल लिए (जेब तराश कर ली)।

जिस सम्बन्ध में उनकी शिकायत पर पुलिस ने थाना अम्बाला शहर में मुकदमा नं0 554 दिनांक 19 अक्तूबर 2022 अपराध की धारा 380 आई0पी0सी0 के अन्र्तगत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस द्वारा किए गए भरसक प्रयत्नों के बाद सी0सी0टी0वी0 फुटेज में सामने आया कि चित्र में दर्शाए गए आरोपियों द्वारा शिकायतकर्ता की जेब तराश की गई है।

आरोपियों की पहचान कर प्रबन्धक थाना अम्बाला शहर के मोबाइल नं0 97299-90120 पर सूचना देने वाले को उचित ईनाम दिया जाएगा और सूचना देने वाले का नाम भी गुप्त रखा जाएगा। जिससे कि आमजन के सहयोग से दोषी को सजा व पीड़ित को न्याय मिल सके। पुलिस द्वारा भी इस मामले में आरोपियों की तलाश करने के लिए भरसक प्रयत्न किए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *