
बकाया किराया जमा न कराने वालों पर शनिवार को नगर निगम की गाज गिरी। शनिवार अलसुबह ही निगम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बकाया किराया न देने पर 14 दुकानें सील कर दी। इनमें नौ दुकानें जगाधरी वर्कशॉप रोड, दो सिटी सेंटर मार्केट, एक बस स्टैंड व एक मीट मार्केट में सील की गई। इन दुकानों पर नगर निगम का लगभग 28.74 लाख रुपये बकाया था। सील की गई दुकानों के किरायेदारों को निगम द्वारा कई बार नोटिस देकर चेतावनी दी गई थी।
लेकिन उन्होंने बकाया किराया जमा नहीं कराया। जिसके बाद निगम द्वारा सीलिंग की कार्रवाई की गई। दुकान सील होने की कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मच गया। कार्रवाई के बाद पांच दुकानदारों ने अपना किराया जमा करवाकर दुकान की सील खुलवा ली। बकाया किरायेदारों के बाद बकाया प्रॉपर्टी टैक्स धारकों की प्रॉपर्टी को निगम ने सील करने की तैयारी कर ली है।
हरियाणा नगर निगम अधिनियम 1994 की धारा 408ए (2) के तहत किराया जमा न कराने पर बीती सात अक्टूबर को 22 दुकानदारों को अंतिम नोटिस जारी किया था। लेकिन इसके बाद भी इन दुकानदारों ने किराया जमा नहीं कराया। इन दुकानों की सील करने के लिए नगर निगम आयुक्त आयुष सिन्हा के निर्देशों पर क्षेत्रीय कराधान अधिकारी अजय वालिया के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।
टीम में सहायक देशराज, मनोज, रजत, नितिन त्यागी, असलम व होमगार्ड के जवानों को शामिल किया गया। शनिवार अलसुबह करीब पौने छह बजे यह टीम सबसे पहले जगाधरी वर्कशॉप रोड पर पहुंची। यहां दुकान नंबर तीन, चार, दो बी, तीन बी, चार बी, 42, 51, 52, 53 व 84 को सील किया। सील करने के बाद दुकानों पर नोटिस चस्पाया गया। जिसे फाड़ने पर कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई।
इसके बाद निगम की टीम ने बस स्टैंड पर दुकान नंबर 11 और मीट मार्केट में दुकान नंबर 26 को सील किया। इसी तरह सिटी सेंटर रोड पर दुकान नंबर 14 व 16 को सील कर दिया गया। उप निगम आयुक्त अशोक कुमार व क्षेत्रीय कराधान अधिकारी अजय वालिया ने बताया कि इन बकायेदारों पर निगम द्वारा मार्च, जुलाई व अक्टूबर माह में नोटिस जारी किए थे। लेकिन इन्होंने किराया जमा नहीं कराया। जिसके बाद सीलिंग की कार्रवाई की गई।
———————–
बॉक्स
ये दुकानें की गई सील –
दुकान – मार्केट – किराया
03 वर्कशॉप रोड – 50199
04 वर्कशॉप रोड – 72089
2 बी वर्कशॉप रोड – 85058
3 बी वर्कशॉप रोड – 51837
4 बी वर्कशॉप रोड – 51460
42 वर्कशॉप रोड 110057
51 वर्कशॉप रोड – 639038
52 वर्कशॉप रोड – 534335
53 वर्कशॉप रोड – 515826
84 वर्कशॉप रोड – 176820
14 सिटी सेंटर रोड – 103500
16 सिटी सेंटर रोड – 182816
11 बस स्टैंड – 219170
26 मीट मार्केट – 81700