उपायुक्त राहुल हुड्डा की अध्यक्षता में खनन विभाग की मासिक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सहायक खनन अभियंता राजेश सांगवान ने बताया कि सितंबर 2022 से नवंबर 2022 तक विभाग द्वारा 102 वाहनों को अवैध खनन परिवहन में संलिप्त वाहनों एवं मशीनों को पकड़ा गया है।
उन्होंने बताया कि इसी अवधि के दौरान विभाग द्वारा 18 प्राथमिकी भी दर्ज करवाई है जो मुख्यत: फर्जी ई-खनन तैयार कर अवैध खनन द्वारा निकाले गए खनिज को वैध में परिवर्तन कर बेचने वालों के विरुद्ध है। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही जो स्क्रीनिंग प्लांट व क्रेशर मालिक अपने साथ लगती या अन्य भूमि से अवैध खनन करने में संलिप्त थे उनके विरुद्ध भी प्राथमिकी दर्ज करवाकर प्लाट बंद करवाए गए।
खनन अभियंता राजेश सांगवान ने पुलिस अध्यक्ष मोहित हांडा व अन्य विभाग अध्यक्षकों को जानकारी दी कि खनन ठेकेदार यमुनानगर में अपने खनन ठेकों की किश्ते अवैध खनन के कारण हो रहे नुकसान के चलते नहीं भर पा रहे थे, वही ठेकेदार पिछले 3 माह मेें 29 करोड़ रुपए जमा करवा चुके हैं।
उन्होंने बताया कि वह अब तक अवैध खनन में संलिप्त 50 से अधिक स्क्रीनिंग प्लाटों को बंद करवा चुके हैं । उन्होंने बताया कि उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अवैध खनन पर पूर्ण नियंत्रण किया जाएगा तथा अवैध खनन करने वालों के विरूद्घ सख्ती से निपटा जाएगा।