April 21, 2025
anjan das cctv

दिल्ली के महरौली में हुए श्रद्धा हत्याकांड की गुत्थी अभी पूरी तरह से सुलझी भी नहीं है कि राष्ट्रीय राजधानी में एक और दिल दहला देने वाले मर्डर मिस्ट्री ने पूरे देश को हैरत में डाल दिया है। पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके में रहने वाले अंजन दास नामक व्यक्ति की हत्या उसी की पत्नी पूनम और सौतेले बेटे दीपक ने कर दी।

इसके बाद श्रद्धा हत्याकांड के आरोपित आफताब  अमीन पूनावाला की तरह शव  के कई टुकड़े किए और फिर फ्रिज में रख दिया। इसके बाद एक-एक कर शव के टुकड़ों को ठिकाने लगाया।

ये महज संयोग है कि अंजन दास की हत्या ठीक उसी तरह की गई, जैसे आफताब ने गर्लफ्रेंड श्रद्धा को मौत के घाट उतारा था। इन दोनों मामलों में कई और समानताएं हैं, जिसके कारण अंजन दास की हत्या की खबर को लोग सीधे तौर पर श्रद्धा हत्याकांड से जोड़ कर देख रहे हैं।

आइए आपको बताते हैं श्रद्धा  अंजन हत्याकांड में 5 ऐसी समानताएं, जिसे जानकर आप भी सोचने को मजबूर हो जाएंगे कि कैसे दिल्ली के दो अलग-अलग कोने में बिल्कुल एक जैसी वारदात को अंजाम दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *