November 27, 2024

‘चिनफिंग गद्दी छोड़ो, देश को अनलॉक करें, कम्युनिस्ट पार्टी सत्ता छोड़ो’ की गूंज चीन के कई इलाकों में सुनाई दे रही है। दरअसल यहां की जनता अब सख्त कोरोना प्रतिबंधों के बीच नहीं रहना चाहती है।

जीरो कोविड पालिसी को लेकर चीन की जनता लॉकडाउन से परेशान हो गई है। इनका कहना है कि इस तरह के प्रतिबंधों के साथ अब और नहीं रहा जा सकता है।

सोमवार को चीन में 40,052 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है। यह लगातार पांचवां दिन है जब कोरोना संक्रमितों के आंकड़े में वृद्धि दर्ज की गई।

शिनजियांग प्रांत की राजधानी उरुमकी स्थित एक अपार्टमेंट में आग लगने के बाद चीन में हंगामा शुरू हुआ। इस घटना में 10 लोगों की जान चली गई।

मीडिया रिपोर्ट की माने तो इस प्रदर्शन ने उग्र रूप तब ले लिया, जब यह बात सामने आई कि लॉकडाउन के कारण दमकलकर्मियों को घटनास्थल तक पहुंचने में देर हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *