April 21, 2025
11 lakh

फरीदाबाद के गांव फतेहपुर तगा में जीत के बाद नवनिर्वाचित सरपंच आस मोहम्मद को ग्रामीणों द्वारा पहनाई गई नोटों की माला आकर्षण का केंद्र बन गई। जीत के तुरंत बाद ग्रामीणों ने पांच सौ रुपये के नोटों से बनी 11 लाख की माला सरपंच को पहनाई। नोटों की माला की लंबाई इतनी ज्यादा थी कि सरपंच को मकान के प्रथम तल पर खड़ा किया गया।

इसके बाद माला गर्दन में पहनाकर नीचे लटकाई गई। पहली मंजिल पर खड़े हो के बावजूद नोटों की माला जमीन छूने से कुछ ही ऊपर रह गई। माला पहनकर आस मोहम्मद ने ग्रामीणों का अभिवादन किया और उनकी तरफ से शुभकामनाएं स्वीकार की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *