April 21, 2025
mc elections win

हिसार में पंचायत चुनाव में दो राजनीतिक घरानों के परिवारों को करारी शिकस्त मिली हैं। इनमें एक राज्य मंत्री अनूप धानक की चाची है और दूसरा पूर्व राज्यसभा सदस्य पंडित रामजीलाल का बेटा है।

राज्य मंत्री अनूप धानक की चाची कविता ने गांव राजली से सरपंच का चुनाव लड़ा तो राज्यसभा सदस्य पंडित रामजीलाल के बेटे सुभाष आर्यनगर से सरपंच का चुनाव लड़ा। दोनों को ही भारी मतों से हार का सामना करना पड़ा। चुनाव में हारने के कई कारण रहे।

ग्रामीण इन राजनीतिक घरानों के कामकाज से खुश नहीं थे। जिन प्रतिनिधियों ने इनके खिलाफ चुनाव जीता है। वह कोई मजदूरी करता है तो कोई प्राइवेट काम। पैसों के मामले में इनका कोई मुकाबला नहीं। मगर ग्रामीणों का पूरा सहयोग मिला, क्योंकि ग्रामीण इन प्रतिनिधियों के कामकाज या कार्यशैली से प्रभावित नहीं हुए।

शुक्रवार शाम करीब 5.30 बजे आर्यनगर में समर्थक हूटर बाजी करने लगे और झगड़े की आशंका हुई। यह सूचना पाकर भारी पुलिसबल भी मौके पर पहुंचा और समर्थकों को स्कूल के मेन गेट से दूर किया। मामले को शांत करवाया। इससे झगड़ा नहीं बढ़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *