November 27, 2024
शहर में किए जा रहे करोड़ों रुपये के विकास कार्यों का वीरवार को मेयर मदन चौहान ने निगम अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। मेयर चौहान ने इस दौरान अधिकारियों को निर्माण कार्यों से संबंधित उचित दिशा निर्देश दिए।
मेयर मदन चौहान वीरवार को एक्सईएन विकास धीमान, जेई अजय, मुनीष चौहान व अन्य के साथ सबसे पहले गांधी नगर थाना के पास निर्माणाधीन मसीह अस्पताल रोड पर पहुंचे। जहां पर टाइल वर्क का काम पूरा होने के बाद डिवाइडर में मिट्टी भरने व सड़क के किनारे कंक्रीट भरने का काम किया जा रहा था। मेयर चौहान ने यहां निर्माण सामग्री की जांच की।
इसके बाद पुराने हाईवे के किनारे पीडब्ल्यूडी द्वारा बनाए गए नाले की जायजा लिया। मेयर चौहान ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को फोन का नाले के बारे में बातचीत कर पानी की निकासी का इंतजाम कराने के निर्देश दिए। वहीं, मेयर चौहान ने संबंधित जेई को गुलाटी अस्पताल वाली सड़क के डिवाइडर में मिट्टी का भराव करने के बारे में कहा। मेयर चौहान ने मसीह अस्पताल व गुलाटी अस्पताल के संचालकों को मार्ग को गोद लेकर सफाई करने, डिवाइडर में पौधे रोपित कर उनकी देखभाल करने का भी आह्वान किया। मेयर चौहान ने कहा कि नगर निगम द्वारा शहर में करोड़ों रुपये के विकास कार्य करवाए जा रहे है। इसकी देखभाल करना व देखरेख करना हर शहरवासी का कर्तव्य है।
इसके बाद मेयर चौहान वार्ड नंबर नौ की कीर्ति नगर कॉलोनी में पहुंचे। यहां तेजली खेल परिसर के पीछे बनाए जा रहे सामुदायिक केंद्र व नलकूप के पास बनाई जा रही श्मशान घाट की पार्किंग का जायजा लिया। यहां निगम की ओर से चारदीवारी बनाई जा रही थी। इस दौरान मेयर चौहान ने क्षेत्र की महिलाओं की समस्याएं सुनी और उनकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया। मेयर मदन चौहान ने कहा कि नगर निगम की ओर से शहर में करोड़ों रुपये के प्रोजेक्ट शुरू किए हुए है। जगाधरी में आधुनिक स्ट्रीट वेंडिंग जोन बनाया जा रहा है।
चांदपुर बाईपास के पास ऑटो मार्केट बनाई जा रही है। शहर की सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है। नव नियमित 69 कॉलोनियों में करोड़ों रुपये से गलियों, नालियों, स्टॉर्म वाटर ड्रेन व अन्य विकास कार्य करवाएं जा रहे है। जल्द ही इन प्रोजेक्ट की सौगात शहरवासियों को मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *