April 21, 2025
254125412 (2)

मीरा चली सतगुरु के धाम, सर्व समाज बंधुत्व यात्रा की तैयारी के लिए वीरवार को कपाल मोचन में सामाजिक संगठनों की बैठक हुई। यात्रा के भव्य स्वागत के लिए तथा संत रविदास मंदिर कपालमोचन में होने वाले हजारों लोगों की संख्या के सर्व समाज बंधुत्व यात्रा के समापन सम्मेलन की तैयारी के लिए आसपास के गांवों में कार्यकर्ताओं की टोलियां बनाई गई। सभी मंदिरों व धार्मिक संगठनों की यात्रा के स्वागत में भागीदारी के लिए टोलियां बनाकर संपर्क अभियान शुरू किया है।

स्वागत कार्यक्रम प्रमुख मांगे राम कश्यप ने बताया कि बंधुत्व यात्रा के स्वागत कार्यक्रम 4 दिसंबर सुबह 9 बजे सभी धार्मिक सामाजिक धर्मशालाओं के प्रधान व समाज के सभी बंधु बहने उधमसिंह कंबोज चौक पर कश्यप धर्मशाला में इकट्ठा होंगे व उधम सिंह चौक कपालमोचन पर सर्व समाज द्वारा बंधुत्व यात्रा का स्वागत किया जाएगा। स्वागत कार्यक्रम के भव्य स्वरूप के लिए सामाजिक कार्यकर्ताओं की समिति का गठन किया गया व प्रबुद्धजनों की एक स्वागत समिति भी बनाई गई।

बंधुत्व यात्रा के प्रांत सह संयोजक सुरेंद्र एडवोकेट ने सामाजिक संगठनों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि यात्रा में सतगुरु रविदास जी व मीरा जी, भगवान वाल्मीकि जी, संत कबीर दास जी, जगतगुरु बाबा नानक देव जी, संत नामदेव जी,संत रामानंद जी, संत नाभा दास जी, संत धन्ना जाट जी, भगत सैन जी, भगत पीपा जी महाराज, गुरु शंकराचार्य जी व भक्ति आंदोलन के अन्य संतों, गुरुओं, महापुरूषो के चित्रों के साथ भव्य रथ भी होगा जिसमे मीरा जी व सतगुरु रविदास जी की भव्य मूर्ति चित्रों के दर्शन की व्यवस्था होगी।

बंधुत्व यात्रा प्रेम, बंधुभाव, भाईचारे, एकत्व, समरसता का संदेश लेकर आ रही है। बैठक में रिटायर्ड डीएसपी फूल चंद, राज कुमार कश्यप, धर्म सिंह कंबोज, राज कुमार सैनी, मास्टर जाहिर सिंह, श्रीकांत, मोहन रामपुर, रजनीश प्रजापति, गुलाब, संदीप, सुभाष कश्यप आदि मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *