पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव से जुड़े सभी अधिकारी और कर्मचारी मतगणना को लेकर सभी तैयारियों को समय पर पूरा करें और शांति व पारदर्शिता के साथ मतगणना को संपन्न करवाना सुनिश्चित करें ताकि मतगणना के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी ना आए।
मतदान की तरह वोटो की मतगणना का कार्य भी महत्वपूर्ण है और इस दौरान अधिक विवेक के साथ काम करना होता है। इसलिए चुनाव से जुड़े सभी अधिकारी व कर्मचारी पूरी संजीदगी के साथ काम करें। मतगणना से पहले ही सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएं और मतगणना को पूर्ण रूप से शांति व पारदर्शिता के साथ संपन्न करवाएं।
सुनिश्चित करें कि मतगणना के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। मतगणना में निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पूर्ण रूप से पालन किया जाए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतगणना के दौरान क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए जाएंगे और उस क्षेत्र में केवल प्राधिकृत व्यक्ति ही प्रवेश कर सकेगा। मतगणना केन्द्रों में प्रवेश के लिए मीडिया कर्मियों को भी जिला सूचना एवं जन संपर्क अधिकारी कार्यालय द्वारा पास जारी किए जाएंगे।
प्रतिबंधित क्षेत्र में किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण आदि ले जाने पर भी पाबंदी होगी।