बांड पॉलिसी के विरोध में उतरे रोहतक PGIMS के मेडिकल छात्रों के धरने का आज 22 व दिन था छात्रों के विरोध के चलते PGI की OPD आज 3 घंटे तक बंद रही। इस दौरान पेन डाउन स्ट्राइक पर चल रहे चिकित्सकों ने विरोध प्रदर्शन किया , उनसे मिलने के लिए आम आदमी पार्टी के नेता अशोक तंवर भी PGI पहुंचे, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने छात्रों को OPD में घुसने से रोक दिया ।
RDA के चिकित्सकों ने सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक पेन डाउन स्ट्राइक की। इस स्ट्राइक का मुख्य उद्देश्य MBBS स्टूडेंट की मांगों को मनवाना था ताकि सरकार छात्रों की मांगों पर बातचीत के साथ समाधान निकाले। RDA ने MBBS छात्रों के समर्थन में पहले ही सरकार को हड़ताल की चेतावनी दी है जिस कारण रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन ने पहले भी शनिवार व सोमवार को PGI की ओपीडी बंद रखी थी। मेडिकल छात्रों ने मेडिकल सुपरिटेंडेंट से जवाब मांगते हुए कहा की बच्चो को उन्ही के कॉलेज में जाने से कैसे रोका जा सकता है।
वीओ 2 – वही छात्रों के प्रदर्शन को सपोर्ट करने पहुंचे आप पार्टी के नेता अशोक तंवर का कहना है की सरकार द्वारा छात्रों पर 40 लाख की बांड पालिसी थोपना बिलकुल सही नहीं है। साधारण परिवारों के बच्चे अपनी योग्यता और मेहनत के दम पर यहाँ तक पहुंचे है ताकि वो प्रदेशवासियों की सेवा कर पाए , लेकिन इस बांड पॉलिसी के कारण बच्चो की स्वतंत्रता छीनी जा रही है , तंवर ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा की प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जब इस पॉलिसी के समर्थन में नहीं है तो मुख्यमंत्री किसकी सलाह पर ये पालिसी प्रदेश में लागू कर रहे है