December 3, 2024
Covid-19-vaccine

करनाल क्षेत्र में गुरुवार को 104 स्थानों पर टीकाकरण शिविरों का समन्वयन किया जा रहा है। क्षेत्र में अब तक 7 लाख 69 हजार 379 लोगों का टीकाकरण हो चुका है। इनमें 4 लाख 5 हजार 244 लड़के और 3 लाख 64 हजार 16 महिलाएं शामिल हैं। 5 लाख 68 हजार 20 ने मुख्य भाग और 2 लाख 1 हजार 359 ने अगला भाग दिया है।

सामान्य अस्पताल, कल्पना चावला गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, पीएचसी सिटी, सेवा श्री आश्रम अर्जुन, राधा स्वामी सत्संग भवन जेल रोड, पीएचसी राम नगर, राधा स्वामी सत्संग भवन कम्बोपुरा, सामुदायिक केंद्र के सामने राम चरित मानस स्कूल, शक्तिपुरम, असंध सीएचसी, बिलोना गांव, रहारा कस्बा, जय सिंह पुरा कस्बा, थाल कस्बा, अपलैंड पीएचसी को प्रथम व द्वितीय भाग मिलेगा।

रत्तक गांव, थारी गांव, पोपड़ा पीएचसी, बाहरी गांव, बंदरला गांव, गंगटेहरी गांव, मूंद गांव, जालमाना पीएचसी, चोर करसा गांव, राधा स्वामी सत्संग भवन घरौंदा, मलिकपुर गांव, कुटाना गांव, कोहंद गांव, राधा स्वामी सत्संग भवन गगसीना, राधा पहला व दूसरा भाग स्वामी सत्संग भवन मूनक, कुटेल पीएचसी, बस्तर कस्बा, जीवरेहारी कस्बे में उपलब्ध होगा।

बरसात पीएचसी, कालाहारी गांव, फरीदपुर गांव, कैमिला गांव, पुंडरी गांव, बलहेड़ा गांव, चोरा पीएचसी, पीर बडोली गांव, अरैनपुरा गांव, प्रेम नगर गांव, राधा स्वामी सत्संग भवन निगडु, जांबा गांव, सावत गांव, रविदास मंदिर पोल्ट्री क्षेत्र निलोखेड़ी, पहली व दूसरी खुराक पुराने नीलोखेड़ी, पुजाम कस्बे, कलसा कस्बे, समाना बहू नगर में ली जाएगी।

एडवेंचर पीएचसी, रमना गांव, सोकड़ा गांव, माजरा रोडन, मानव सेवा दल तरावरी, राधा स्वामी सत्संग भवन तरावरी, पढ़ाना गांव, शामगढ़ गांव, सुल्तानपुर गांव, भैनी खुर्द गांव, राइजिंग सीएचसी, देवी मंदिर दचर, गोंदर गांव, कपूर पट्टी गोंदर, पहला और दूसरा भाग शिव मंदिर अगोंडा, गुरुद्वारा बस्ती, संभली पीएचसी, अमुपुर कस्बे में लिया जाएगा।

मेटल विलेज, सिंगरा गांव, बालू, बरोटा पीएचसी, चिदव गांव, नरुखेड़ी गांव, दादूपुर गांव, शाहपुर, घोघरीपुर गांव, जुंडला पीएचसी, पयंत गांव, हथलाना गांव, जैनी गांव, बंसा गांव, मणिपुर गांव, मोर माजरा, कुर्लान गांव, पहाड़पुर कस्बे में पहले व दूसरे हिस्से, पाढ़ा पीएचसी, कुंजपुरा पीएचसी, कछवा पीएचसी, गीद पीएचसी, शेखपुरा टाउन, ऊंचा समाना टाउन और रसूलपुर टाउन की व्यवस्था है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *