November 26, 2024

बीजेपी की फायर ब्रांड नेता रही सोनाली फोगाट की मौत फेफड़ों और दिमाग में सूजन से हुई है। इसके अलावा उनके शरीर में मैथेफेटेमाइन, एमफेटेमाइन सहित कई ड्रग्स और शराब के तत्‍व मिले हैं जिसके कारण उनके फेफड़े और दिमाग में सूजन आ गई। ये खुलासा चंडीगढ़ लैब द्वारा सीबीआइ को सौंपी गई सोनाली फोगाट के फोरेसिंक विसरा रिपोर्ट में किया गया है।

सीबीआइ ने मंगलवार को इस मामले में अपनी पहली चार्जशीट दाखिल की है जिसमें सोनाली के पीए रहे सुधीर सांगवान व सुखविंदर पर हत्या के आरोप लगाते हुए उन्हें आरोपित बनाया गया है। एक हजार से अधिक पेजों की इसी चार्जशीट के साथ सीबीआइ ने 70 पेजों की फोरेसिंक रिपोर्ट की एक कापी भी सलंग्र की है।

सीबीआइ के अधिकारी इस मामले में खुलकर कुछ भी नहीं कह रहे, लेकिन सुधीर सांगवान के वकील एडवोकेट अमित जागलान ने दैनिक जागरण से बातचीत में चार्जशीट व फोरेसिंक रिपोर्ट दाखिल किए जाने की पुष्टि की है। एडवोकेट अमित जागलान मंगलवार को कोर्ट में उपस्थित रहे।

सीबीआइ ने कोर्ट में दाखिल की गई चार्जशीट में जांच स्टेटस को धारा 173 (8) के तहत ओपन रखा है ताकि आगे और सबूत मिलने पर इसमें शामिल किए जा सकें। सुधीर-सुखविंदर के वकील अब इस चार्जशीट और फोरेसिंक रिपोर्ट के अध्यन्न के बाद अगले कदम उठाने के बारे में कह रहे हैं। कोर्ट में मामले की अगली सुनवाई पांच दिसंबर को होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *