पॉलीथिन में सामान बेचने पर नगर निगम ने सोमवार को नौ दुकानदारों के चालान किए। जडौदा गेट के पास जब निगम की टीम ने ढाबा संचालक की दुकान पर छापेमारी की तो वहां से काफी मात्रा में पॉलीथिन बरामद हुई। जब सेनेटरी इंस्पेक्टर अमित कांबोज ढाबा संचालक का चालान करने लगे तो वह वहां से फरार हो गया। इसके बाद निगम की टीम उसकी दुकान पर दस हजार रुपये का नोटिस चस्पा कर आई। इस दौरान निगम की टीम दुकानदारों के कुल 14000 रुपये के चालान किए।
एक जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल, भंडारण और बिक्री पर पूर्णत: रोक लगा दी गई है। लेकिन फिर भी लोग इसका इस्तेमाल कर रहे है। इस पर पूर्ण रोक लगाने के लिए नगर निगम लगातार कार्रवाई कर रहा है। सोमवार को निगमायुक्त आयुष सिन्हा के निर्देशों पर एसआई अमित कांबोज के नेतृत्व में बनी टीम ने जगाधरी की इंदिरा मार्केट व जडौदा गेट पर कई दुकानों पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पॉलीथिन मिलने पर इंदिरा मार्केट में दो दुकानदारों और जड़ौदा गेट पर भी दो दुकानदारों के चालान किए। जड़ौदा गेट पर जब निगम की टीम जवाहर ढाबे पर पहुंची तो वहां से काफी मात्रा में पॉलीथिन बरामद गई की। जब निगम अधिकारी ढाबा संचालक का चालान करने लगे तो वह वहां से फरार हो गया। जिसके बाद निगम की टीम ने दस हजार रुपये का चालान काटा और नोटिस समेत ढाबे पर चस्पा दिया। सेनेटरी इंस्पेक्टर अमित कांबोज ने कहा कि पॉलीथिन पर प्रतिबंध लगाया गया है। फिर भी कुछ दुकानदार इसका इस्तेमाल कर रहे है। जिनके खिलाफ नगर निगम द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है।
इधर, यमुनानगर जोन में एसआई एसआई गोविंद शर्मा, एएसआई कृष्ण राणा, अमर सिंह, राकेश व होमगार्ड के जवानों की टीम ने महाराणा प्रताप चौक, आईटीआई सब्जी मंडी व वर्कशॉप रोड में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पॉलीथिन मिलने पर पांच दुकानदारों के चालान किए गए। वहीं, उनसे बरामद की गई पॉलीथिन को जब्त किया गया। इस दौरान इन दुकानदारों से 2500 रुपये जुर्माना राशि वसूल की गई। सेनेटरी इंस्पेक्टर गोविंद शर्मा ने कहा कि पॉलीथिन पर एक जुलाई से रोक है। फिर भी इसका इस्तेमाल करने पर निगम द्वारा चालान किया जाएगा।