पुलिस अधीक्षक अम्बाला जशनदीप सिहँ रंधावा के निर्देशानुसार अम्बाला पुलिस द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान 20 नवम्बर 2022 को थाना बराड़ा क्षेत्र गावँ उगाला रोड़ नजदीक गोगा माड़ी सुभरी से नशीली गोलियों की तस्करी के मामले में सी0आई0ए0-2 अम्बाला के पुलिस दल ने निरीक्षक सन्दीप कुमार के नेतृत्व में सूचना के आधार पर तुरन्त कार्यवाही करते हुए आरोपी शेर सिहँ उर्फ काकू निवासी गाँव उगाला थाना बराड़ा जिला अम्बाला को कुल 960 नशीली गोलियों जिनमें 14 पत्ते मार्का लोमोटिल व 02 पत्ते मार्का एलपरासेफ 0-5 एम0जी0 बरमाद कर थाना बराड़ा में मामला दर्ज किया। आरोपी का माननीय न्यायालय के आदेशानुसार 03 दिन का रिमाण्ड प्राप्त किया।
20 नवम्बर 2022 को सी0आई0ए0-2 अम्बाला के पुलिस दल को सूचना मिली थी कि आरोपी जिला सहजानपुर यू0पी0 से लाकर नशीली गोलियों की तस्करी का कार्य करता है। जो आज यू0पी0 से नशीली गोलियाँ लेकर उगाला रोड गाँव सुभरी के पास से निकलेगा। सी0आई0ए0-2 अम्बाला के पुलिस दल ने सूचना के आधार पर तुरन्त कार्यवाही करते हुए थाना बराड़ा क्षेत्र गावँ उगाला रोड़ नजदीक गोगा माड़ी सुभरी के पास नाकाबंदी की।
नाकाबंदी के दौरान सन्दिग्ध वाहनों/व्यक्तियो की चैकिंग करते समय आरोपी की तलाशी ली तो उससे कुल 960 नशीली गोलियों जिनमें 14 पत्ते मार्का लोमोटिल व 02 पत्ते मार्का एलपरासेफ 0-5 एम0जी0 बरामद कर थाना बराड़ा में मामला दर्ज किया। जिसे नशीली दवाइयों सहित गिरफ्तार कर थाना बराड़ा में मामला दर्ज किया।