हरियाणा के बिजली एवं जेल मंत्री रणजीत चौटाला ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर पलटवार करते हुए कहा कि केवल भूपेंद्र सिंह हुड्डा की किताब में है हरियाणा में बेरोजगारी और महंगाई देखती है उनकी अपनी किताब है वह अपनी किताब में कुछ भी लिख सकते हैं जबकि गूगल के आंकड़े वही हैं जो वह बता रहे हैं उन्होंने दावा किया कि आने वाले 15 सालों में हरियाणा राज्य में परकैपिटा इनकम पूरे देश में सबसे ज्यादा होगी। भूपेंद्र हुड्डा के 6 लाख कर्ज प्रति परिवार पर के बयान पर उन्होंने कहा कि आज देश की आर्थिक स्थिति प्रगति पर है और सबसे ज्यादा काम गरीबों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाने के लिए हुआ है।
उन्होंने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा के राज में केवल 6 लाख मेगावाट बिजली ही प्रदेश के लोगों को मिलती थी जबकि आज 12 लाख मेगावाट बिजली की खपत हो रही है काग्रेस के राज में बिजली आपूर्ति के मामले में हरियाणा 17 वें नम्बर पर था ।जबकि आज 5 वें नंबर पर है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में प्रत्येक परिवार पर 6 लाख के कर्ज की बात हवा में है जबकि सच्चाई यह है कि आज देश में आर्थिक प्रगति हो रही है जिसके अंतर्गत गरीबी रेखा से नीचे लोगों को उठाने का काम किया जा रहा है । यह बात यूनिसेफ, यूएएन, और डब्ल्यूएचओ के आंकड़े बता रहे हैं ।
उन्होंने आयुष्मान कार्ड का लाभ अंत्योदय परिवारों को देने के लिए मुख्यमंत्री की तारीफ करते हुए कहा कि यह जरूरतमंदों के लिए बहुत बड़ा तोहफा है जो इसे पाने के लिए दफ्तरों के चक्कर लगाते रहते थे प्रदेश में लगभग 28 लाख लोग इससे लाभान्वित होंगे जबकि रोहतक में 4,21,603 परिवारों को इसका लाभ मिलेगा। बिजली मंत्री ने रोहतक के सिविल हॉस्पिटल में आयोजित आयुष्मान भारत योजना का अंत्योदय परिवारों तक के विस्तार कार्यक्रम में अध्यक्षता करते हुए पात्र लोगों को आयुष्मान कार्ड वितरित किए।