भिवानी पहुँचे राज्यसभा सांसद एवं पूर्व लेफ़्टिनेंट जनरल डीपी वत्स ने पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा और उनके सांसद बेटे दीपेन्द्र हुड्डा के आरोपों पर पलटवार करते हुये चुटकी ली कि कुलदीप बिशनोई का छोरा और धन दोनों गोरे हैं। वहीं राहुल गांधी द्वारा सावरकर पर लगाए आरोप ग़लत बताए।
बता दें कि डीपी वत्स भिवानी के पंचायत भवन में आयुष्मान गोल्ड कार्ड वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुँचे थे। इस दौरान उन्होंने आयुष्मान योजना के लाभार्थियों को गोल्ड कार्ड वितरित किये। इसके बाद मीडिया से बातचीत करते हुये विपक्षी आरोपों पर पलटवार कर कुलदीप बिशनोई व हरियाणा सरकार का बचाव किया।
सबसे पहले डीपी वत्स ने बताया कि राहुल गांधी द्वारा सावरकर पर लगाए आरोप ग़लत हैं। उन्होंने कहा कि सावरकर हिन्दुस्तान को खंडित होने से बचाना चाहते थे। क्योंकि हिन्दुस्तान के खंडित होने से तीन टुकड़े हुये। भारत पाक बँटवारे के दौरान 30 लाख लोग मारे गए। इसके बाद बांग्लादेश को लेकर भी 30 लाख लोग मरे और अभ भी पाक से जंग जारी है।
वहीं पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा व उनके सांसद बेटे दीपेन्द्र हुड्डा के आरोपों पर पलटवार के साथ चुटकी भी ली। उन्होंने कहा कि कुलदीप बिशनोई का बेटा चुनाव जीत चुका है। जनता ने बता दिया कि कुलदीप का धन और बेटा देने गोरे हैं। साथ ही कहा कि विपक्ष का काम आरोप लगाना होता है। हरियाणा कर्जवान की बजाय लगातार विकास कर रहा है। उन्होंने गुजरात में भाजपा की जीत का दावा कर कहा कि वहाँ दुसरे नंबर के लिए कांग्रेस व केजरीवाल का मुक़ाबला है।