उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा देश का ऐसा पहला राज्य बन गया है जहां पर गरीब परिवारो के स्वास्थ्य की गारंटी दी गई है। अब गरीब व्यक्ति को अपना ईलाज करने के लिए दिक्कत नहीं आएगी इसके लिए हरियाणा सरकार ने केन्द्र सरकार के साथ मिलकर चिरायु हरियाणा नाम की स्कीम लागू की है। इस योजना के तहत प्रदेश में 28 लाख से भी ज्यादा परिवारों के गोल्डन कार्ड बनाए जाएगे, इससे 1 करोड़ से भी ज्यादा लाभार्थियों को स्वास्थ्य लाभ मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि यह सभी कार्ड 31 दिसम्बर तक लाभार्थियों तक पहुंचा दिए जाएगे।
उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने मुकुंद लाल जिला नागरिक हस्पताल से आयुष्मान भारत कार्यक्रम के तहत आयुष्मान कार्ड वितरण की शुरूआत की है। इस मौके पर उन्होंने लाभार्थियो को 5 कार्ड वितरित किए। उन्होंने कहा कि यह आज गरीब परिवारों के लिए ऐतिहासिक दिन है। सरकार ने गरीब परिवारो के स्वास्थ्य की चिंता की है। इस मौके पर भाजपा के जिलाध्यक्ष राजेश सपरा, जेजेपी के जिलाध्यक्ष अर्जुन सिंह, उपायुक्त राहुल हुड्डïा, एसडीएम सुशील कुमार, तहसीलदार कृष्ण कुमार, सीएमओ डॉ. परमजीत सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
बॉक्स
जिले में अब 1 लाख 42 हजार पात्रों को ओर किया जाएगा योजना में शामिल
उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि यमुनानगर जिले में पहले 94 हजार परिवारो को इस योजना का लाभ मिलता था परंतु परिवार पहचान पत्र योजना के तहत आने वाले आकड़े में 1 लाख 42 हजार परिवारों को ओर शामिल किया जाएगा और यह कार्य लगातार जारी रहेगा। इस योजना के तहत जिले के 5 लाख 17 हजार लाभार्थियों को लाभ मिल सकेगा।
बॉक्स
लाभार्थी काजल का स्वयं उप-मुख्यमंत्री ने ऑपरेटर के पास जाकर बनवाया आयुष्मान कार्ड, काजल ने उप-मुख्यमंत्री का जताया आभार
आयुष्मान भारत कार्यक्रम में अचानक काजल नाम की एक महिला उप-मुख्यमंत्री से मिली और उन्होंने कहा कि मुझे तो इस कार्यक्रम का पता भी नहीं था। मैं तो अस्पताल में दवाई लेने आई थी। उन्होंने उप-मुख्यमंत्री को कहा कि मेरे परिवार का आयुष्मान कार्ड तो बना है परंतु उसमें पूरा परिवार शामिल नहीं किया गया है। काजल की बात सुनकर स्वयं उप-मुख्यमंत्री कम्प्यूटर ऑपरेटर के पास गए और काजल के पूरे परिवार का आयुष्मान कार्ड बनवाया इसके लिए काजल ने खुश होकर उप-मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।
बॉक्स
जिनकी आय एक लाख 80 हजार रुपये से कम है उन्हें अब पीले कार्ड बनवाने के लिए नहीं काटने पड़ेगे चक्कर
उप-मुख्यमंत्री
उप-मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम मे कहा कि ऐसे परिवार जिनकी परिवार पहचान पत्र में आय 1 लाख 80 हजार से कम है उन्हें पीले राशन कार्ड बनावाने की जरूरत नहीं, आने वाले 30 दिनो में खादय आपूर्ति विभाग स्वयं इनके पीले कार्ड बनवाकर घर भेजेगा।
बॉक्स
उप-मुख्यमंत्री ने आशा व आंगनवाड़ी वर्करो को अधिक से अधिक प्रचार करने की की अपील
उप-मुख्यमंत्री ने सभी आशा वर्करो, आंगनवाड़ी वर्करो व समाजसेवी संस्थाओ से अपील की है कि इस ऐतिहासिक योजना का अधिक से अधिक प्रचार करे ताकि पात्रों को इसका लाभ मिल सके।
बॉक्स
विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने कहा कि आयुष्मान योजना गरीबो के लिए वरदान
विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना गरीबो के लिए वरदान साबित होगी। इस योजना के तहत अब गरीब आदमी को अपने स्वास्थ्य की चिंता नहीं रहेगी इसकी जिम्मेवारी मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने स्वयं ली है। जिस परिवार की आय 1 लाख 80 हजार से कम है। मुख्यमंत्री ने उसे आयुष्मान योजना का लाभ देने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य लाभ मिल सकेगा।
बॉक्स
डीसी ने आए हुए अतिथियों को किया स्वागत
इस कार्यक्रम में उपायुक्त राहुल हुड्डïा ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया और कहा कि आयुष्मान भारत योजना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल की दुरगामी सोच का परिणाम है। इस योजना के तहत अब गरीब परिवारो के लोगो को अपने स्वास्थ्य की जांच के लिए दिक्कत नही रहेगी।
बॉक्स
अटल सेवा केन्द्रो पर भी मुफ्त बनाए जा रहे है आयुष्मान कार्ड-डॉ. अश्विनी
îआयुष्मान भारत योजना के जिला नोडल डॉ. अश्विनी ने बताया कि इस योजना के तहत जिले में 31 स्थानों पर कार्ड बनाए जा रहे है। यह कार्ड अटल सेवा केन्द्रो पर भी मुफ्त बनाए जा रहे है। जिले मेंं इस योजना का अधिक से अधिक लाभ मिले, इसके लिए आशा वर्कर को एक कार्ड बनवाने के लिए 10 रुपये का मानदेय दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत अब 1 लाख 42 हजार परिवारों को ओर जोड़ा जाएगा।