November 26, 2024
भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट के गठन की मांग को लेकर एक बार फिर कांग्रेस नेता कैप्टन अजय सिंह यादव समर्थन में आ गए हैं। कल गुरुग्राम में प्रदर्शन के दौरान हुए लाठीचार्ज को कैप्टन अजय सिंह यादव ने बर्बरता बताया साथ ही कैप्टन अजय सिंह यादव ने कहा कि यही रेजिमेंट की मांग वाजिब है इसलिए सरकार को करना चाहिए सेना में अहीर रेजिमेंट का गठन।
भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट के गठन की मांग को लेकर बीते काफी समय से अनिश्चितकालीन धरना चल रहा है। वही बीते दिन गुरुग्राम में दिल्ली जयपुर एक्सप्रेसवे को चक्का जाम करने की घोषणा की गई थी। जिसके बाद प्रदर्शनकारी और पुलिस में भिड़ंत हुई। वही कांग्रेस ओबीसी सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन अजय सिंह यादव ने बयान देते हुए कहा की अहीर रेजिमेंट की मांग वाजिब है यही नही उन्होंने पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज को बर्बरता बताया।
दरअसल यह कोई पहली बार नहीं है जब कांग्रेस के बड़े नेता अहीर रेजिमेंट की मांग के समर्थन में आए हो। इससे पहले भी इस प्रदर्शन को अपना समर्थन देने के लिए राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा समेत अन्य राजनीतिक दलों के बड़े नेता भी पहुंच चुके हैं। वहीं आज कैप्टन अजय सिंह यादव ने यह भी कहा है की कल हुई घटना के बाद जितने भी मुकदमे प्रदर्शनकारियों पर दर्ज किए हैं उन तमाम मुकदमो को सरकार वापस ले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *