November 26, 2024
हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज सेक्टर 22 – 23 में जहा फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण (एफएमडीए) की दो जल आपूर्ति परियोजनाओं का उद्घाटन किया वही उन्होंने  फरीदाबाद एनआईटी दशहरा मैदान के विकास कार्यों और सौंदर्यीकरण के अलवा अनखीर चौक से दिल्ली सीमा तक विशेष सड़क मरम्मत कार्य का शिलान्यास भी किया।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा, विधायक नयनपाल रावत, विधायक राजेश नागर सीमा त्रिखा के अलावा तमाम विधायकगण और बीजेपी बीवी कार्यकर्ताओं के अलावा भारी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे ।मुख्यमंत्री ने कहा आने वाले वक्त में लगभग 2500 करोड़ के विकास कार्यों का लक्ष्य रखा गया है ।
अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि फरीदाबाद का लगातार विस्तार हो रहा है, काम करने वाली संस्थाओं को मजबूत करने का काम जारी है। मुख्यमंत्री ने बताया कि विकास कार्यों को गति देने के लिए फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण का गठन किया गया ताकि तीव्र गति से विकास हो सके और विकास के कामो की फाईले चंडीगढ़ में ना भेज कर फरीदाबाद से ही अप्रूव हो । जल आपूर्ति को लेकर उन्होंने कहा कि यमुना नदी फरीदाबाद से ही गुजरती है ऐसे में यहां पानी की समस्या का कोई सवाल ही नहीं है इसलिए यमुना से अब तक 25 से अधिक रैनीवेल बनाए गए हैं।
उन्होंने कहा कि सड़क से लेकर फ्लाईओवर तक के सभी काम जारी हैं। मुख्यमंत्री ने कहा आने वाले वक्त में लगभग 2500 करोड़ के विकास कार्यों का लक्ष्य रखा गया है और पैसे की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी । जल्दी ही फरीदाबाद से नोएडा को जोड़ने के लिए नई सड़क का निर्माण होगा साथ ही ईस्टर्न और वेस्टर्न फरीदाबाद को भी जोड़ेंगे । उन्होंने बताया कि फरीदाबाद को जेवर एयरपोर्ट से जोड़ने के सभी कार्य लगभग पूरे होने वाले हैं।
हरियाणा प्रदेश की बात करते हुए उन्होंने कहा कि आज दूसरे प्रदेशों के मुकाबले हरियाणा में प्रति व्यक्ति आय सबसे ज्यादा है। और हमें आने वाले वक्त में हरियाणा को और भी आगे लेकर जाना है। इस अवसर पर उन्होंने कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा के विधानसभा क्षेत्र के लिए कई घोषणाएं की और कहा कि सेक्टर 22-23 और मुजेसर के पार्क का सौंदर्यकरण कराया जाएगा। सीएम ने कहा कि हरियाणा में गैंगस्टर और नशे के कारोबारियों पर लगातार एक्शन जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *