हरियाणा सरकार द्वारा आयुष्मान भारत योजना के तहत नए पात्रों का रजिस्टे्रशन शुरू किया गया है। जिनकी लिस्टें सीएससी वीएलई को उपलब्ध कराई गई है और सरकार के आदेशानुसार आयुष्मान कार्ड निशुल्क बनाया जाएगा। सीएससी की जिला प्रबंधक विवेक शर्मा व सुषमा ने बताया कि कई जगह से शिकायतें मिल रही हैं कि आयुष्मान योजना के नाम पर वीएलई और ऑपरेटर लोगों से शुल्क ले रहे हैं, जिसे लेकर लोग काफी परेशान हैं।
उन्होंने जिले के सभी वीएलई को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि यदि उन्होंने आयुष्मान रजिस्ट्रेशन के नाम पर लोगों से पैसे वसूले तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और ऐसे वीएलईज की आईडी भी बंद कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना सरकार की महत्वपूर्ण योजना है जिसके तहत जिन परिवारों की वार्षिक आय 1 लाख 80 हजार से कम हैं ऐसे लोगों को 5 लाख रूपये तक का निशुल्क ईलाज मुहैया कराया जा रहा है।
उन्होने बताया कि इस योजना के तहत आयुष्माान कार्ड बनाने के लिए निशुल्क रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से भी अपील की कि इस कार्य के लिए कोई पैसा न दें और यदि कोई ऑपरेटर अथवा वीएलई पैसे लेता है तो उसकी शिकायत जिला प्रबधंक विवेक शर्मा (9991539893) व जिला प्रबंधक सुषमा (9465667283) पर करें। इसके लिए सीएएससी टीम की तरफ से सेंटरों पर चेकिंग की जाएगी।