April 21, 2025
buphinder singh hooda

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने एक बार फिर बढ़ते कर्ज का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल की भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार को घेरा है। हुड्डा का कहना है कि सरकार की गलत आर्थिक नीतियों के चलते आज प्रदेश पर 3 लाख 11 हजार 779 करोड़ रुपये का कर्ज हो गया।

हुड्डा ने कहा कि इसका मतलब यह हुआ कि हरियाणा के हर परिवार पर लगभग 6 लाख रुपये का कर्ज है। हुड्डा ने इस बात पर चिंता जताई कि प्रदेश में ऋण वृद्धि की दर विकास दर से भी ज्यादा है।

प्रदेश की ऋण वृद्धि दर 18 प्रतिशत पर पहुंच गई है, जबकि रिसर्च फर्म इक्रा की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि कांग्रेस सरकार के दौरान खेती में अग्रणी राज्यों में रहने वाले हरियाणा की कृषि विकास दर माइनस 2.5 प्रतिशत तक गिर गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *