झज्जर में डिप्टी सीएम दुष्यन्त चौटाला ने प्रदेश के धान घोटाले को लेकर स्पष्ट किया है कि जो लोग भी परोक्ष या अपरोक्ष रूप से इसमें शामिल रहे हैं, उन्हें किसी भी सूरत में छोड़ा नहीं जाएगा। सरकार के आदेशानुसार हुई जांच के बाद 9 जिलों की रिपोर्ट आ चुकी है और 13 जिलों की रिपोर्ट आना शेष है।
रिपोर्ट में भी तथ्य आएंगे, उसी के अनुरुप फैसला लिया जाएगा। वे 9 दिसम्बर को भिवानी में पार्टी के स्थापना दिवस रैली को लेकर कार्यकर्ताओं की बैठक को सम्बोधित करने आए थे। पत्रकारों से बातचीत के दौरान उनके साथ राज्य मंत्री अनूप धानक व जिलाध्यक्ष राकेश जाखड़ भी मौजूद रहे।