November 26, 2024

कोहरे से निपटने के लिए ट्रेनों में लगाई जा रही फाग सेफ्टी डिवाइस के बाद भी रेलवे ने ट्रेनों को रद करने का फरमान जारी कर दिया है। ट्रेनों के रद होने से जहां दूर-दराज क्षेत्रों को जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा, वहीं स्थानीय रूट पर चलने वाली ट्रेनों के रद होने से दैनिक यात्रियों सहित आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। उत्तर रेलवे अंबाला मंडल के अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली 18 ट्रेनों को पूर्ण तौर पर और 6 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद करने संबंधी नोटिस रेलवे ने शुक्रवार शाम को जारी कर दिया है।

ट्रेन नंबर 14617 बनमनखी-अमृतसर 3 दिसंबर से 28 फरवरी 2023 तक पूर्ण तौर पर रद रहेगी। इसी प्रकार ट्रेन नंबर 14618 अमृतसर-बनमनखी 1 दिसंबर से 2 मार्च, 14524 अंबाला-बरौनी हरिहर एक्सप्रेस 3 दिसंबर से 28 फरवरी, 14523 बरौनी-अंबाला 5 दिसंबर से 2 मार्च, 14218 चंडीगढ़-प्रयागराज 1 दिसंबर से 28 फरवरी, 14217 प्रयागराज-चंडीगढ़ 2 दिसंबर से 1 मार्च, 14674 अमृतसर-जयनगर 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक रद रहेगी। इसके अलावा 14673 जयनगर-अमृतसर 3 दिसंबर से 2 मार्च

19611 अजमेर-अमृतसर 1 दिसंबर से 25 फरवरी, 19614 अमृतसर-अजमेर 2 दिसंबर से 26 फरवरी, 15903 डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ 2 दिसंबर से 27 फरवरी, 15904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ 4 दिसंबर से 1 मार्च, 18103 टाटा-अमृतसर 5 दिसंबर से 27 फरवरी, 18104 अमृतसर-टाटा 7 दिसंबर से 1 मार्च, 12317 कोलकाता-अमृतसर 4 दिसंबर से 26 फरवरी, 12318 अमृतसर-कोलकाता 6 दिसंबर से 28 फरवरी, 12357 कोलकाता-अमृतसर 3 दिसंबर से 28 फरवरी, 12358 अमृतसर-कोलकाता अमृतसर-कोलकाता 5 दिसंबर से 2 मार्च तक पर रद रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *