अंबाला सेंट्रल जेल अक्सर सुर्खियों में रहता है।आए दिन कैदियों से मोबाइल फोन बरामद होने के मामले सामने आते हैं। इसके लिए पुलिस द्वारा जेल में चेकिंग अभियान भी चलाए जाते हैं। ऐसे ही एक मामला फिर से सामने आया है जिसमे सेंट्रल जेल में कैदियों से तलाशी के दौरान मोबाइल बरामद किया है।
पूरे मामले की जानकारी देते हुए बलदेव नगर थाना एसएचओ गौरव कुमार ने बताया कि जेल में तलाशी के दौरान कैदियों से 16 मोबाइल बरामद हुए हैं जिसमें 5-6 एंड्रॉयड फोन है और बाकी छोटे फोन है। इसके साथ ही मोबाइल के अलावा 2 सिम चार्जर और 1- 2 बैटरी भी बरामद कर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
उन्होंने कहा की आगे की कार्रवाई की जाएगी की यह मोबाइल फोन कहां से खरीदे गए, इसके द्वारा किस-किस से बात की गई, और यह इनके पास कैसे आए।