आज भारतीय जनता पार्टी के समस्त पार्षदो द्वारा एक ज्ञापन अम्बाला शहर के विधायक असीम गोयल को सौंपा गया और बताया गया की अंबाला शहर में जो कॉलोनियां 1974 की पुरानी सीमा में स्तिथ है व उनमें से कई कॉलोनियां सरकार द्वारा नियिमित भी हो चुकी हैं परंतु शहर में कई कॉलोनियों के खसरा नंबर छूटे हुए हैं जोकि अम्बाला शहर नगर निगम की पुरानी सीमा में स्थित है I वहां पर हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध है परंतु खसरा नंबर लिस्ट में न होने के कारण वहां पर एनडीसी की समस्या आ रही है I
यह सारा मुद्दा हाउस की मीटिंग 22.9 .2022 को भारतीय जनता पार्टी के पार्षद मनीष आनन्द मन्नी द्वारा भी एजेंडे में रखा गया था और भारतीय जनता पार्टी के सभी पार्षदों ने इस प्रस्ताव का समर्थन भी किया था जोकि यह प्रस्ताव पास करके निदेशक शहरी स्थानीय निकाय हरियाणा को भेजा गया है व सभी पार्षदों ने विधायक असीम गोयल से अनुरोध किया आप सारे मामले में हस्तक्षेप करके जल्द से जल्द हरियाणा सरकार से पास करवा कर दे ताकि अंबाला शहर के आमजन को राहत मिल सके व
विधायक असीम गोयल द्वारा पार्षदों को आश्वस्त किया गया की अंबाला शहर की जनता के लिए यह मेरा दायित्व बनता है कि मैं जल्द से जल्द हरियाणा सरकार से ओल्ड लिमिट को पास करवाकर अंबाला की जनता के सपुर्द करूंगा ताकि अंबाला शहर में पुरानी लिमिट में आ रही NDC की समस्या को लेकर जो भी जनता को परेशानी आ रही है उससे आम लोगों को राहत मिल सके व विधायक असीम गोयल द्वारा बताया गया में अंबाला शहर की जनता का सदैव ऋणी हूं मुख्य रूप से पूर्व मेयर रमेश लाल मल, सुंदर ढींगरा, पार्षद मनीष आनंद मनी, सुरेश सहोता, अर्चना छिब्बर, हितेश जैन, प्रीति सूद, यतिन बंसल, अमन सूद व भारतीय जनता पार्टी के समस्त पार्षदगण मोजूद रहे