भारतीय किसान यूनियन चदुनी ग्रुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम सिंह चदुनी द्वारा सरकार को फिर से एक बार बड़े आंदोलन की चेतावनी दी गई है ! जिसमें चदुनी ने चेतावनी में कहा है कि आंदोलन के दौरान किसानो पर दर्ज मामलों को अगर सरकार ने 24 नवंबर तक वापस न लिया तो एक बार फिर बड़ा आंदोलन होगा जिसमें रेल रोको आंदोलन भी शामिल होगा !
इस पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि केस वापस ले लिए हमने ! कौन कह रहा है कि केस वापस नहीं लिए ! उन्होंने कहा कि कुछ केस कोर्ट में लंबित है बाकी तो सभी वापस ले लिए हैं फिर भी मैं दिखाऊंगा कि कौन सा वापिस रह गया है ! उन्होंने कहा कि हम बता देंगे कि यह स्थिति है जो हमारे थे वह तो हमने कर दिये हैं !
कांग्रेस के नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि मोदी सरकार काम नहीं करती सिर्फ नाम बदलती है ! इस पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने उल्टा उन्हीं से सवाल कर लिया कि पहले वह गिन कर बताएं ऐसे ही बयानबाजी करते रहते हैं कितने नाम हमने बदले हैं !
हम काम करते हैं काम करते हुए तुमने सारे हिंदुस्तान का नाम इंदिरा नेहरू परिवार पर रख दिया है अब लोग उन्हे पसंद नहीं करते हैं ! प्रजातंत्र में तो लोगों की पसंद चलती है और लोगों की पसंद पर नाम बदलने पड़ते हैं !
गुजरात में कांग्रेस के नेता सोलंकी को टिकट देने से नाराज कार्यकर्ताओं द्वारा पार्टी मुख्यालय पर धावा बोलने पर एक बार फिर कांग्रेस की आपसी कल देखने को मिली है ! जिस पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने तंज कस्ते हुए कहा है कि हिंदुस्तान का कोई भी कोना हो कांग्रेस धरातल पर जा रही है तो आपस में कपड़े फाड़े ही जाते हैं