April 21, 2025
gurudwara poster jailed sikh

देश की विभिन्न जेलों में बंद बंदी सिखों की रिहाई की मांग को लेकर दादरी में गुरुद्वारा पर रिहाई का पोस्टर लगाए गए हैं। गुरुद्वारा पर पोस्टर लगाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। पोस्टर में जहां देश की विभिन्न जेलों में बंद बंदी सिखों की रिहाई की मांग की जा रही है वहीं हिंदू संगठनों ने आपसी भाईचारा खराब करने व धार्मिक मुद्दा बनाने के इस मामले पर कानूनी कार्रवाई की बात कही है।

गुरुद्वारा प्रधान द्वारा सोशल मीडिया पर धमकी मिलने की बात कहते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। मामले को देखते हुए प्रशासन द्वारा गुरुद्वारा के पास पुलिस फोर्स तैनात करते हुए निगरानी शुरू कर दी है।

बता दें कि शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी व अन्य संगठनों ने दादरी शहर के गुरुद्वारा के बाहर पोस्टर लगाया गया है। जिसमें जेलों में बंद सिखों की रिहाई की मांग की है और इस मामले में आंदोलन करने की बात भी कही है। गुरुद्वारा पर पोस्टर लगने के बाद हिंदू संगठनों ने भी सोशल मीडिया पर पूरजोर विरोध करते हुए कानूनी कार्रवाई की बात कही है।

जिसके बाद गुरुद्वारा प्रधान नीरज सांगवान शिकायत लेकर पुलिस स्टेशन पहुंचे और धमकियां देने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। वहीं हिंदू संगठनों के सदस्य संदीप छपारिया व गौरव हिंदू ने स्पष्ट किया कि कुछ लोग देश में धार्मिक दंगे फैलाने की ताक में हैं। उनके मंसूबे कामयाब नहीं होने देंगे और कानूनी कार्रवाई करेंगे।

उधर डीएसपी हैडक्वार्टर विरेंद्र सिंह ने बताया कि गुरुद्वारा की दीवार पर लगाये पोस्टर के बाद उसको फाड़ने व धमकी मिलने बारे पुलिस को शिकायत मिली है। पूरे मामले की जांच की जाएगी। जांच के बाद अगर कुछ सामने आता है तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *