रोहतक के भाली आनंदपुर गांव में स्थित शुगर मिल में इस बार 60 लाख क्विंटल गन्ना पिराई का लक्ष्य रखा गया है यह कहना है राज्य सहकारिता राज्य मंत्री डॉक्टर बनवारीलाल का। उन्होंने आज भाली आनंदपुर शुगर मिल में 2022-23 के गन्ना पेराई सत्र का उद्घाटन किया बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि किसानों की पेमेंट पिछले कुछ सालों से समय पर हो रही है इस बार 60 लाख गन्ना पेराई का लक्ष्य रखा गया है।
साथ ही उन्होंने आदमपुर उपचुनाव के बाद कांग्रेस की अंतरकलह पर टिप्पणी करते हुए कहा कि प्रदेश में कांग्रेस भूपेंद्र सिंह हुड्डा की पार्टी बनकर रह गई है। उन्होंने कहा कि इसलिए लोग ज्यादा से ज्यादा कांग्रेस से निकलकर भाजपा में शामिल हो रहे हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस की अंतर कलह आदमपुर उपचुनाव के बाद खुलकर सामने आई है। साथ ही उन्होंने कहा कि किसान पराली न जलाएं और किसानों की पैराली का अच्छा भाव मिल रहा है उन्होंने कहा कि इसके लिए सरकार तमाम इंतजाम भी कर रही है।