November 26, 2024
हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज के आवास पर नन्हेड़ा, विद्यानगर, मिलापनगर, कुलदीप नगर एवं कई कालोनियों के निवासियों सहित अनाज मंडी कच्चा आढ़ती एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मंत्री अनिल विज का धन्यवाद व्यक्त किया। इस दौरान मंत्री अनिल विज से आढ़ती बोले कि ‘’मंत्री जी आप जैसा कहीं नहीं है, पूरे हरियाणा में आप जैसा कहीं नहीं है’’।
रविवार प्रात: मंत्री श्री विज के निवास पर सैकड़ों की संख्या में पहंचे लोगों ने जीटी रोड को स्ट्रीट लाइट से जगमग करने पर गृह मंत्री अनिल विज का हार्दिक आभार जताया और ‘गृह मंत्री अनिल विज जिंदाबाद’ के जोरदार नारे लगाए। उन्होंने कहा कि गृह मंत्री अनिल विज की बदौलत ही आज रेलवे ओवरब्रिज से लेकर नई अनाज मंडी, शाहपुर व मोहड़ा तक रोड स्ट्रीट लाइट से जगमग हुई है जिसका लाखों निवासियों के साथ-साथ वाहन चालकों को लाभ मिल रहा है।
गृह मंत्री अनिल विज ने इस अवसर पर बताया कि जीटी रोड पर इस क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट लगवाने के लिए वह बीते 22 वर्षों से प्रयासरत थे। मगर, पूर्व में सरकारों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया और अब उन्होंने इस मामले में केंद्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से अनुरोध कर इस क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट से रोशन किया है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में शहीद स्मारक, साइंस सेंटर, नई अनाज मंडी, अनाज मंडी में विश्राम गृह बनाया गया है। इसके अलावा भविष्य में यहां से रिंग रोड, घसीटपुर फाटक से जीटी रोड तक नई रोड एवं अन्य सुविधाएं भी इस क्षेत्र में उपलब्ध करवाई जा रही है जिसका जनता को लाभ मिलेगा।
आने वाले सौ साल का विजन लेकर चल रहे गृह मंत्री अनिल विज
गृह मंत्री अनिल विज के आवास पर उनका धन्यवाद करने पहुंचे अनाज मंडी कच्चा आढ़ती एसोसिएशन के चेयरमैन बलविंदर सिंह, अध्यक्ष सन्नी आनंद के नेतृत्व में एसोसिएशन ने मंत्री अनिल विज जिंदाबाद के नारे लगाए। आढ़तियों ने कहा कि गृह मंत्री अनिल विज आने वाले 100 साल का विजन लेकर चल रहे हैं और इसी को ध्यान में रखते हुए अम्बाला छावनी में चहुमुखी विकास कार्यों को अंजाम दिया जा रहा है। उन्होंने बताया पहले अनाज मंडी तक रात्रि या तड़के अंधेरे में जाना मुश्किलों भरा होता था, मगर अब पूरी रोड जगमग रोशनी से रोशन रहती है जिसका उन्हें लाभ मिल रहा है। इस अवसर पर सुशील कुमार, हरविंदर सिंह, अजय गर्ग, राज मित्तल, नितिन सेठी, निर्मल सिंह, राजिंदर, अजय अग्रवाल, अरुण सिंह, सुशील, सतीश आदि मौजूद रहे।
कई कॉलोनीवासियों ने जताया धन्यवाद
नन्हेड़ा, मिलाप नगर, विद्यानगर, आनंद विहार, कुलदीप नगर, हरिपुर, घसीटपुर एवं अन्य कई कॉलोनियों के निवासियों ने स्वीट लाइट जीटी रोड पर लगाने के लिए आज गृह मंत्री अनिल विज का धन्यवाद व्यक्त किया लोगों ने कहा कि पहले इलाकों में आना-जाना रात्रि के समय मुश्किलों भरा होता था जीटी रोड पर अंधेरा होने के कारण परेशानी होती थी मगर अब मंत्री अनिल विज जी ने स्ट्रीट लाइट लगवा कर लोगों की समस्याओं का समाधान किया है। इस अवसर पर रवि चौधरी, तिलक, मोहन, ललता प्रसाद, रामचरण, हरप्रीत, अमित, जोगिंदर, नवीन राणा, शिवकुमार, रामनिवास अन्य मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *