November 26, 2024
पूर्व सीएलपी लीडर किरण चौधरी नेता कार्यकर्ता के दुवार कार्यक्रम के तहत गुरुग्राम पहुंची। किरण चौधरी ने कमल वीर के पिता राव महावीर सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमल वीर के घर पहुंच कर प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
किरण चौधरी ने प्रदेश अध्यक्ष उदय भान पर जमकर निशाना साधा। किरण चौधरी की माने तो आदमपुर चुनाव मे जेपी को टिकट देने से उनको किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं थी, लेकिन जिस तरह से प्रदेश अध्यक्ष ने उनकी अनदेखी की उससे कहीं ना कहीं उनकी नाराजगी साफ देखी गई
आदमपुर उप चुनाव में टिकट देने से पहले ना तो प्रदेश आलाकमान ने उनको बैठक का निमंत्रण दिया ओर न ही कोई राय जानी। जिसको लेकर किरण चौधरी में प्रदेश अध्यक्ष उदय भान के प्रति कहीं ना कहीं नाराजगी नजर आ रही है। वही भाजपा में जाने को लेकर जब किरण चौधरी से सवाल पूछा गया तो उन्होंने साफ तौर पर कहा कि मेरी पार्टी में कुछ मेरे ऐस शुभचिंतक है जो कि मुझे पार्टी में नहीं देखना चाहते ,लेकिन मैं उनके मंसूबों को कामयाब नहीं होने दूंगी।
मैं प्रदेश भर में कार्यकर्ताओं से बैठक कर रही हूं और उनसे मिल रही हूं और उनकी समस्या जानने की कोशिश कर रही हु, जिससे कि कांग्रेस को मजबूत किया जा सके।
आपको बता दें कि प्रदेश अध्यक्ष उदय भान द्वारा किरण चौधरी पर टीका टिप्पणी के बाद किरण चौधरी ने प्रदेश अध्यक्ष पर अनदेखी के आरोप लगाएं है। ऐसे में कयास यह भी लगाए जा रहे हैं कि, जिस तरह से कुलदीप बिश्नोई कांग्रेस को अलविदा कह गए है तो वैसे ही कहीं किरण चौधरी भी कांग्रेस को अलविदा ना कह जाए। ऐसे में देखना होगा आगामी चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन कैसा रहता है ।
हालांकि कांग्रेस की गुटबाजी किसी से छुपी नहीं है और हालात यह है कि कांग्रेस में अलग-अलग धड़े बन गए है,जिसके चलते कांग्रेस को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। एक तरफ राहुल गांधी देशभर में भारत जोड़ो यात्रा के जरिए कांग्रेस को मजबूत करने के लिए प्रयास कर रहे हैं तो दूसरी तरफ हरियाणा प्रदेश में गुटबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *