December 3, 2024
जिले के थाना मुरथल की पुलिस ने लूट की घटना में संलिप्त आरोपियों को गिरफतार किया है। गिरफतार आरोपी सचिन उर्फ चीना पुत्र जयभगवान, राहुल पुत्र रणधीर, आदित्य उर्फ छोटू पुत्र धर्मेन्द्र, प्रदीप पुत्र धर्मबीर, जितेन्द्र पुत्र रामधारी, अनिल उर्फ पिल्ला पुत्र बलबीर, रोहताश उर्फ टिशू पुत्र औमप्रकाश, सोनू उर्फ नवाब पुत्र ताराचन्द, राहुल उर्फ रोकी पुत्र कृष्ण निवासी माहरा व नवीन पुत्र श्रीकृष्ण निवासी चटिया ओलिया जिला सोनीपत के रहने वाले है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि आज राजगोपाल पुत्र पल्लूराम निवासी प्रेमनगर जिला ऐटा यू0पी0 ने थाना मुरथल में शिकायत दी थी कि मय बस में सवारी लेकर पानीपत से गोरखपुर यू0पी0 के लिए जा रहा था रास्ते में मुरथल फलाई ओवर से आगे सवारी बैठाने के लिए बस को रोका तो 10/15 नामपता नामालूम युवकों ने मुझे जान से मारने की धमकी देकर पांच हजार रूपये की नकदी छिनकर ले गये है। इस घटना का उक्त राजगोपाल के कथनानुसार कथन अंकित कर भारतीय दण्ड संहिता की धराओ के अन्र्तगत थाना मुरथल मंे अभियोग दर्ज किया गया।
अनुसंधान टीम में नियुक्त स0उ0नि0 कटार सिह ने अपनी पुलिस टीम के साथ अविलम्ब कार्यवाही करते हुये घटना में संलिप्त आरोपियों सचिन उर्फ चीना पुत्र जयभगवान, राहुल पुत्र रणधीर, आदित्य उर्फ छोटू पुत्र धर्मेन्द्र, प्रदीप पुत्र धर्मबीर, जितेन्द्र पुत्र रामधारी, अनिल उर्फ पिल्ला पुत्र बलबीर, रोहताश उर्फ टिशू पुत्र औमप्रकाश, सोनू उर्फ नवाब पुत्र ताराचन्द, राहुल उर्फ रोकी पुत्र कृष्ण निवासी माहरा व नवीन पुत्र श्रीकृष्ण निवासी चटिया ओलिया को गिरफतार कर लिया है। गिरफतार आरोपियों से लूटी गई नकदी के पांच हजार रूपये भी बरामद कर लिये गये है। गिरफतार आरोपियों को न्यायालय में पेशकर न्यायालय न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *