April 21, 2025
Snarling K9

रेवाड़ी में पालतू कुत्ते द्वारा बेसहारा गोवंशो ऊपर हमला करने की दुखद घटना का मामला सामने आया है। घटना शहर के गुलाबी बाग स्थित गली नंबर 8 और 9 की है। जहां बीती रात एक घर में पालतू कुत्ते को खुला छोड़ दिया जिसके बाद उसने बाहर सड़क पर घूम रहे बेसहारा दो बछड़ों पर हमला कर दिया।

कुत्ते ने दोनों गोवंश को काटकर बुरी तरह घायल कर दिया जिससे उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर गौ रक्षा दल की टीम और वार्ड पार्षद भी मौके पर पहुंची पुलिस को मामले की सूचना दी गई हालांकि समाचार लिखे जाने तक कोई कार्रवाई नहीं हुई थी और मृत गोवंश भी मौके पर पड़े हुए थे। घटना के बाद कॉलोनी के लोगों और गौ रक्षा दल में भारी रोष है।

हम आपको बता दें कि पालतू कुत्ते द्वारा हमला करने का यह कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी पंचकूला सोनीपत रेवाड़ी और यूपी आदि जगहों से पिटबुल द्वारा लोगों पर हमला करने की घटनाएं हो चुकी है। बावजूद इसके सरकार प्रशासन द्वारा डॉग मालिकों पर कोई कार्यवाही नहीं की जाती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *