पाचँ गुना रूपये देने का लालच देकर लोगों को ठगी का शिकार बनाने वाले गिरोह के 04 सदस्य काबू, 21 लाख 10 हजार रूपये की तैयारशुदा जिनमें ऊपर असली नोट व बीच में कटिंग किए गए कागज के टुकड़े लगी 195 गड्डी, डाई मशीन व स्कोर्पियो गाड़ी बरामद
अम्बाला 08 नवम्बर 2022ः पुलिस अधीक्षक अम्बाला श्री जशनदीप सिहँ रंधावा के कुशल मार्गदर्शन एवम उचित दिशा-निर्देशानुसार अम्बाला को अपराध मुक्त बनाने के लिए अम्बाला पुलिस द्वारा अपराधों की रोकथाम व अपराधियों को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। विशेष अभियान के दौरान 07 अक्तूबर 2022 को सी0आई0ए0-1 अम्बाला के पुलिस दल ने निरीक्षक हरजिन्द्र सिहँ के नेतृत्व में सूचना के आधार पर तुरन्त कार्यवाही करते हुए थाना मुलाना क्षेत्र दोसड़का में स्थित शातिर ठगों के किराए पर लेकर चलाए जा रहे कार्यालय से आरोपी1 अजय निवासी गावँ मगरपुरा थाना छप्पर जिला यमुनानगर
2सुनील कुमार निवासी गावँ गुन्दीयाना थाना रादौर जिला यमुनानगर
3 महेन्द्र कुमार निवासी गावँ गान्दापुरा थाना छप्पर जिला यमुनानगर
4 मोहित निवासी दोसड़का थाना मुलाना जिला अम्बाला को 05-05 सौ के तैयारशुदा जिनमें उपर असली नोट व बीच में कटिंग किए कागज के टुकड़े की 04 गड्डी, 100-100 की 191 गड्डी, 01 डाई मशीन व स्कोर्पियो गाड़ी सहित गिरफ्तार कर थाना मुलाना में मुकदमा नम्बर 396 दिनांक 07 नवम्बर 2022 आई0पी0सी0 की धारा 420, 489-डी0, 120-बी0 के अन्र्तगत मामला दर्ज किया गया। आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश कर 08 दिन का रिमाण्ड प्राप्त किया जिससे कि अनुसंधान के दौरान आगामी कार्यवाही की जा सके। अनुसंधान जारी है।
07 नवम्बर 2022 को मुखबर खास ने पुलिस को सूचना दी थी कि थाना मुलाना क्षेत्र दोसड़का में आरोपियों ने लोगों को पाचँ गुना रूपये देने का लालच दिखाकर ठगी का शिकार बनाने के लिए किराए पर कार्यालय खोला हुआ है। जो आज किसी पार्टी को 05 लाख के बदले 25 लाख रूपये देने की डिल करेगें यदि सही समय पर रेड की जाए तो उनको मौके पर गिरफ्तार किया जा सकता है। सूचना उपरान्त निरीक्षक हरजिन्द्र सिहँ सी0आई0ए0-1 अम्बाला के नेतृत्व में छापेमारी के लिए विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम ने सूचना अनुसार तुरन्त कार्यवाही करते हुए छापेमारी की। छापेमारी के दौरान 05-05 सौ रूपये की तैयारशुदा जिनमें ऊपर असली नोट व बीच में कटिंग किए कागज के टुकड़े की 04 गड्डी, 100-100 रूपये की 191 गड्डी, 01 डाई मशीन, 27 गड्डी कंटिग किए कागज की व स्कोर्पियो गाड़ी बरामद हुई। आरोपियों की पहचान अजय निवासी गावँ मगरपुरा थाना छप्पर जिला यमुनानगर, सुनील कुमार निवासी गावँ गुन्दीयाना थाना रादौर जिला यमुनानगर, महेन्द्र कुमार निवासी गावँ गान्दापुरा थाना छप्पर जिला यमुनानगर व मोहित निवासी दोसड़का थाना मुलाना जिला अम्बाला के रूप में हुई।
अनुसंधान के दौरान संज्ञान में आया कि आरोपी पाचँ गुना रूपये देने का लालच दिखाकर ठगी का शिकार बनाने व लालच देने के लिए टीम बनाकर रैक्की करते हैं। जब कोई व्यक्ति उनकी बातों में लालचवश फंस जाता है तो ऊपर असल नोट लगे बीच में कागज के टुकड़ों की गड्डी ग्राहक को देकर रैक्की करने वाले आरोपी पुलिस आने का भय दिखाकर ग्राहक को वहाँ से भगा देते है और ख्ुाद भी फरार हो जाते हैं।
अपराधिक रिकार्ड
आरोपी सुनील के खिलाफ दो मामले दर्ज हैं
1 थाना साहा में आर्मज एक्ट के अन्र्तगत मामला दर्ज है।
2 थाना शहजादपुर में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज है।