April 21, 2025
dada lakhmi yashpal sharma
गुरुग्राम में आज दादा लखमी फिल्म के सभी कलाकार बादशाहपुर के विधायक राकेश दौलताबाद के कार्यालय पर पहुंचे जहां पर इस फिल्म के ट्रेलर को दिखाया गया विधायक के कार्यालय पर दादा लखमी फिल्म के कलाकारों का पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया फिल्म के डायरेक्टर यशपाल शर्मा ने कहा कि इस फिल्म को बनाने में पूरे 6 साल लग गए पूरी फिल्म में दादा लख्मीचंद की जीवन शैली पर प्रकाश डाला गया है कि दादा लख्मीचंद कौन थे कैसा उनका जीवन था और कैसा लख्मीचंद का इतिहास रहा है इस फिल्म में सभी कलाकारों ने कड़ी मेहनत की पूरी फिल्म में प्रदेश की संस्कृति को भी दिखाया गया है 8 नवंबर को पूरे प्रदेश भर के सिनेमाघरों में दादा लखमी फिल्म लांच होगी
करनाल में इस फिल्म को हरियाणा के मुख्यमंत्री और तमाम मंत्रियों ने पूरे ढाई घंटे देखा है और फिल्म की जमकर प्रशंसा की है इस फिल्म में हरियाणा को पेश किया गया है जो आज तक किसी भी फिल्म में नहीं दिखाया गया है यशपाल शर्मा ने कहा कि जब दादा लख्मीचंद का सांग होता था तो पूरे प्रदेश भर से लोग सांग देखने आते थे और मुझे पूरी उम्मीद है कि इस दादा लखमी फिल्म को भी देखने के लिए पूरे प्रदेश भर से लोग आएंगे और कुछ नया इतिहास बनाएंगे
यशपाल शर्मा ने कहा कि इस फिल्म का पूरी दुनिया में डंका बजेगा 68 अवार्ड अभी तक इस फिल्म को वर्ल्ड से मिल चुके हैं और 11 अवार्ड भारत से इस फिल्म को मिले हैं हरियाणा की यह पहली फिल्म हे जो सबसे बड़े फिल्म फेस्टिवल में फ़िल्म दादा लखमी को ऑनलाइन प्रदर्शित भी की गई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *