November 26, 2024

हरियाणा पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के तहत मतदान शुरू हो चुका हैै। करनाल सहित अंबाला, चरखी-दादरी, गुरुग्राम, कुरुक्षेत्र, रेवाड़ी, रोहतक, सिरसा व सोनीपत में ग्राम पंचायत के लिए मतदान हो रहे हैं। वहीं, सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया है। मतदान प्रतिशत पर सबकी निगाहें जमी हैं।

सरकार की ओर से सर्वसम्मति से पंचायत प्रतिनिधि चुनने के प्रति करनाल में भी अच्छा उत्साह झलका है। इसी का परिणााम है कि अब तक जिले में 16 सरपंच व 1800 से ज्यादा पंच सर्वसम्मति से चुने जा चुके हैं। लेकिन जिला परिषद के पार्षद और ब्लाक समिति सदस्यों के चुनाव में स्थिति इससे ठीक विपरीत है। इनमें कहीं भी सर्वसम्मति नहीं बन सकी है।

अंबाला में सुबह 7 बजे शुरू मतदान 10 बजे तक 8.5 प्रतिशत रहा। पुलिस-प्रशासन ने चुनाव के शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए 52 ड्यूटी मजिस्ट्रेट व सुपरवाइज़र नियुक्त करने के साथ-साथ पुलिस पेट्रोलिंग पार्टियां लगाई हैं। जिले में 397 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं। इनमें अंबाला ब्लाक-1 में 97, अंबाला ब्लाक-2 के तहत 16, बराड़ा ब्लाक के तहत 67, नारायणगढ़ ब्लाक के तहत 86, साहा ब्लाक के तहत 62 व शहजादपुर ब्लाक के तहत 69 पोलिंग बूथ शामिल हैं।

करनाल में नौ ब्लाक की 395 ग्राम पंचायतों में मतदान शुरू हुआ। इसके लिए 423 जगह पर 892 बूथ बनाए गए हैं, जिन पर वोटिंग होनी है। 892 बूथों में से 127 संवेदनशील बूथ व 162 अतिसंवेदनशील बूथ चिन्हित किए गए हैं। जिले में विभिन्न एरिया में 52 पेट्रोलिंग पार्टी बनाई गई है, जो मतदान के दौरान लगातार गश्त पर रहेंगी।

करनाल जिले में अभी तक शांतिपूर्वक मतदान चल रहा है। अभी तक जिले भर में 35761 लोग मतदान कर चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *