भोड़वाल माजरी में होने वाले निरंकारी समागम के मद्देनजर रेलवे अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात करेगा। इसके साथ ही नादेड़ महाराष्ट्र से स्पेशल ट्रेन पानीपत के लिए चलेगा। 22 डिब्बे इस ट्रेन में होंगे। नांदेड से यह स्पेशल ट्रेन 16 नवंबर को शाम पांच बजे पानीपत पहुंचेगी। रात 11 बजे वापसी जाएगी।
22 नवंबर शाम को आएगी इसी दिन रात को वापस जाएगी। स्टेशन अधीक्षक इंद्र पाल खोशला ने बताया कि अभी एक स्पेशल ट्रेन आने की सूचना है। महाराष्ट्र से इस ट्रेन में श्रद्धालु पहुंचेंगे। जीआरपी और आरपीएफ ने निरंकारी समागम को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस तैनात करने की तैयारी की है। पुलिस कर्मचारियों को बुलाया जा रहा है।