April 21, 2025
aqi pollution

हिसार में वायु प्रदूषण बड़े स्तर पर बढ़ रहा है। वायु गुणवत्ता सूचकांक बेकाबू हो गया है। मंगलवार के वायु गुणवत्ता सूचकांक की बता करे तो पीएम 2.5 अधिकतम 290 और पीएम-10 अधिकतम 489 तक पहुंच गया, यानि हिसार की आबोहवा सांस लेने लायक नहीं है। ये आकंड़े बताते हैं कि हम वायु प्रदूषण की चपेट में जीवन जी रहे है।

बढ़ते हुए वायु प्रदूषण को लेकर हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड भी चिंतित है। ऐसे में बोर्ड के चेयरमैन पी राघवेंद्र राव ने हिसार में 13 नवंबर और 14 नवंबर को हिसार में आएंगे। उनके आने की सूचना मिलते ही पीसीबी से लेकर पर्यावरण से जुड़े अन्य विभागों के अफसरों में हलचल हो गई है। वे भी शहर को साफ सुथरा करने की दिशा में प्रयासरत हो गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *