April 21, 2025
Manohar-Lal-Khattar

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि ईडब्ल्यूएस आरक्षण पर सर्वोच्च न्यायालय का अच्छा फैसला आया है। केंद्र व राज्य सरकार ने इस पर कानून बनाया था। सर्वोच्च न्यायालय ने उसी पर मुहर लगाई है। इसससे आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को लाभ मिलेगा।

आदमपुर उपचुनाव में भाजपा की जीत को लेकर पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बयान पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि हार की झेंप मिटाने के लिए वह ऐसा कह रहे हैं। सफलता के आगे ऐसे बयान मायने नहीं रखते। यह जीत किसी सेमीफाइनल या फाइनल से जुड़ी नहीं हैै। बल्कि सच यह है कि हम पिछले आठ साल में कभी पीछे नहीं हुए, आगे ही बढ़ते रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *