April 21, 2025
udai bhan hooda

आदमपुर उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश की हार को लेकर पार्टी के अंदर पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा सवाल खड़े किए जाने लगे हैं।  कांग्रेस की राष्ट्रीय स्टीयरिंग कमेटी के सदस्य कुमारी सैलजा, रणदीप सुरजेवाला व पूर्व मंत्री किरण चौधरी की तिकड़ी अब हुड्डा को पार्टी के मंच पर निशाना बनाने की तैयारी में हैं। ये तीनों नेता उपचुनाव के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश के पक्ष में प्रचार से दूर रहे थे।

कुमारी सैलजा व किरण चौधरी तो जयप्रकाश को टिकट देने के फैसले पर भी सवाल खड़ा कर चुकी हैं। सैलजा का कहना है कि इस निर्णय में पार्टी के राज्य स्तरीय नेताओं से मंथन नहीं किया गया। कांग्रेस के तीनों नेताओं में से सैलजा ने सोमवार को दिल्ली में खुलकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और प्रदेशाध्यक्ष उदयभान की रणनीति पर सवाल उठाए। सुरजेवाला कर्नाटक में व्यस्त हैं, लेकिन वह सोमवार को रोहतक आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *