November 26, 2024

कारोबारियों ने अक्टूबर माह में पिछले वर्ष के मुकाबले 18 करोड़ रुपये से ज्यादा टैक्स जमा किया है। इस वित्तीय वर्ष पिछले वर्ष के मुकाबले ज्यादा संग्रह है। दीपावली के बाद भी त्योहार के मौके पर पिछले वर्ष से कहीं ज्यादा टैक्स संग्रह को लेकर राज्य वस्तु एवं सेवाकर विभाग के अधिकारी उत्साहित हैं। अधिकारियों का मानना है कि जब दीपावली जैसी व्यस्तता के मौके पर व्यापारियों ने पिछली बार से बढ़ कर टैक्स जमा किया है तो अब अक्टूबर में हुए कारोबार का नवंबर में जो टैक्स जमा होगा, वह बहुत अधिक होगा.

बीते वर्ष अक्टूबर माह 21 में 102 करोड़ 74 लाख 2490 रुपये टैक्स क्लेक्शन किया गया था। इस वर्ष अक्टूबर माह के दौरान 120 करोड़ 67 लाख 82779 रुपये एसजीएसटी और सीजीएसटी एकत्रति किया गया।

पिछले वर्ष की तुलना में दीपावली सीजन भी अच्छा लगा है। इसी कारण से नवंबर माह में जो टैक्स कलेक्शन होगी वह और अधिक होगी। डीजल पेट्रोल पर वैट लगता है। पानीपत में रिफाइनरी होने के कारण वैट 4000 हजार करोड़ से अधिक कलेक्शन होता है। पूरे प्रदेश में पानीपत में गुरुग्राम को छोड़कर टैक्स कलेक्शन में दूसरे नंबर पर चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *