सर्द मौसम की आमद करीब होने के चलते उत्तर भारत के राज्यों में सुबह और शाम हल्की ठंड का एहसास शुरू हो गया है। हरियाणा के कई शहरों में सुबह से कोहरा छाया है। वहीं पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी और बारिश की स्थितियां बनी हैं। कश्मीर से लेकर हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों तक बर्फबारी की शुरुआत हो चुकी है। अभी कुछ दिन यह सिलसिला इसी प्रकार बना रह सकता है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार नौ से दस नवंबर के दौरान जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में व्यापक रूप से कहीं हल्की तो कहीं मध्यम वर्षा या बर्फबारी की संभावना है। इसके बाद इसमें कमी आएगी।
11 नवंबर से दक्षिण-पूर्व प्रायद्वीपीय भारत में भी अलग-अलग स्थानों पर तेज वर्षा की संभावना है। केरल में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा का दौर जारी है। इस बीच एक पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव भी निचले और मध्य क्षोभमंडल स्तर पर कुछ समय तक चलने के आसार लगातार बने हैं।
नौ नवंबर से इसके अक्षांश 30 डिग्री उत्तर तक पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना है। इसी के प्रभाव में जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में काफी व्यापक प्रकाश के साथ मध्यम वर्षा और बर्फबारी की संभावना है।