पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा ने जिला में नशा तस्करों के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया हुआ है। नशा तस्करों की धरपकड़ लगातार जारी है। इसी कड़ी में कार्य करते हुए एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने डेढ़ किलो गांजा पत्ती के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। जिसके खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सेल के इंचार्ज प्रमोद वालिया ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली कि डेहा बस्ती बिलासपुर में एक युवक नशीले पदार्थों के साथ घूम रहा है। इस सूचना के आधार पर उप निरीक्षक कृष्ण लाल,सतीश कुमार, रणवीर सिंह, अमरजीत, प्रवीण की टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे युवक को गिरफ्तार किया। मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट आबकारी विभाग के ईटीओ अमित कुमार को बुलाया गया। जिसके सामने पकड़े गए युवक की तलाशी ली तो उसके पास से डेढ़ किलो गांजा पत्ती बरामद हुई। पूछताछ में जिसकी पहचान डेहा बस्ती बिलासपुर निवासी दीपक पुत्र सुमेर चन्द के नाम से हुई। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
इंचार्ज प्रमोद वालिया ने बताया कि कपाल मोचन का मेला चल रहा है। जिसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। मेले में कोई नशा ना बेच पाए इसको लेकर उनकी टीम लगातार मेले का दौरा भी कर रही है। यदि कोई नशा बेचता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जा रही है।