April 20, 2025
0002

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा के मार्गदर्शन में जिला पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में कार्य करते हुए जिला प्रशासन द्वारा थाना छछरौली के गांव मलिकपुर खादर में नशा तस्कर के ढाबा और मकान पर बुलडोजर चला। यहां पर नशा तस्करी में संलिप्त आरोपी ने पंचायती जमीन पर पर अवैध कब्जा किया हुआ था। आरोपी को जिला प्रशासन ने कब्जा छोड़ने के लिए नोटिस दिए गए थे। जब उन्होंने यह कब्जे खाली नहीं किए तो जिला प्रशासन द्वारा इनके खिलाफ कार्यवाही करते हुए इनके ढाबा और मकान को बुलडोजर द्वारा तूड़वा दिया।

                 डीएसपी नरिंदर खटाना ने बताया कि गांव मलिकपुर खादर में जिला प्रशासन द्वारा पंचायती जमीन पर अवैध कब्जा हटाने बारे में नोटिस दिया गया था। यह आरोपी नशा तस्करी में लिप्त है। पुलिस ने इनकी संपत्ति की जांच कराई। जिसमें सामने आया कि आरोपी ने नशा तस्करी कर पंचायत की जमीन पर अवैध कब्जा कर ढाबा और मकान बनाया है। अब नियमानुसार कार्रवाई शुरू की गई। वीरवार को आरोपी इंतजार पुत्र शफीक अहमद वासी  मलिकपुर खादर का ढाबा और मकान ढहाए गए। इस दौरान BDPO श्री जोगेश कुमार, पंचायत अफसर विकास, थाना प्रभारी प्रताप नगर पृथ्वी सिंह, थाना प्रभारी छछरौली लज्जाराम सहित भारी पुलिस बल तैनात रहा। आरोपी इंतजार पर कुल 4 आपराधिक मामले दर्ज हैं। आरोपी पर एक मुकदमा पशु तस्करी व 3 मुकदमे एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज हैं। आरोपी इंतजार के दो लड़के हैं। दोनों लड़कों पर भी एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज हैं।

                 छछरौली के डीएसपी नरेंद्र खटाना ने बताया कि नशा तस्करी व एनडीपीएस एक्ट में शामिल आरोपी इंतजार को जिला प्रशासन की तरफ से नोटिस दिए गए थे। जिन्होंने नशे के कारोबार से धनराशि जुटा सरकारी जमीन पर किए गए अवैध कब्जे पर मकान खड़े किए थे। इसके तहत ही कार्रवाई की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *