मौसम एक बार फिर परिवर्तनशील हो रहा है। मौसम विभाग ने संभावना जाहिर की है कि चार नवंबर की रात सेे एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है। इसी क्रम में पांच नवंबर से यह आसपास के मैदानी इलाकों को प्रभावित कर सकता है। इसके चलते प्रभावित होने वाले पर्वतीय क्षेत्रों में बिखरी हुई या काफी व्यापक वर्षा और बर्फबारी होने की संभावना है।
दीपावली के पहले और इसके कुछ दिन बाद तक वातावरण में प्रदूषण की मात्रा अधिक नहीं होने के कारण मौसम की चाल में अधिक बदलाव दृष्टिगोचर नहीं हुआ लेकिन अब ऐसी स्थिति उभर रही है। इसके तहत पांच से सात नवंबर के दौरान जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, गिलगित बाल्टिस्तान सहित मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में मौसम बदलने के आसार नजर आ रहे हैं।
छह और सात नवंबर को उत्तराखंड में अलग-अलग हल्की या मध्यम वर्षा हो सकती है जबकि ऊंचे पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी की भी संभावना है। इसी तरह पांच से सात नवंबर के दौरान पंजाब में अलग-अलग जगह हल्की बारिश हो सकती है। छह नवंबर को कश्मीर घाटी में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा और बर्फबारी की भी संभावना है।
 
                             
                             
                             
                             
                            