
गुरुग्राम में माहिरा बिल्डर की मुश्किले बढ़ती जा रही है। जहा बिल्डर के खिलाफ पहले निवेशक प्रदर्शन कर रहे थे तो वही अब किसान भी माहिरा बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन करने सड़कों पर उतर गए है। यह वह किसान है जिन्होंने माहिरा बिल्डर को अपनी जमीन दी थी जहाँ बिल्डर ने फ्लैट बनाने थे।
जिसमें से 35% हिस्सा किसानों को मिलना था लेकिन बिल्डर ने निवेशकों से रकम तो ले ली लेकिन वहां एक दीवार तक खड़ी नहीं की गई।जबकि बिल्डर के द्वारा निवेशकों से रकम ली जा चुकी है। जिसको लेकर गुरुग्राम के धनवापुर गांव में आज 18 गांव की महापंचायत हुई।
दरअसल किसानों का कहना है कि माहिरा होम्स सोसाइटी बनाने के लिए बिल्डर ने उनकी जमीन ली थी। सोसाइटी में 1400 से अधिक फ्लैट बनाए जाने थे। इनमें से 35 प्रतिशत हिस्सा किसानों को दिया जाना था। जिन्होंने इस प्रोजेक्ट के लिए जमीन दी है। किसानों का कहना है कि सेक्टर-103, सेक्टर-104 समेत अन्य स्थानों पर प्रोजेक्ट विकसित करने के लिए बिल्डर ने निवेशकों से करोड़ों रुपए तो ले लिए, लेकिन यह रुपए वह खुद डकार गया।
वही आज 18 गांव की हुई महापंचायत में कई अहम फैसले लिए गए। महापंचायत है बिल्डर को 15 दिन का अल्टीमेटम दिया गया है।किसानों का कहना है कि अगर अब भी न्याय नहीं मिला तो एक बड़ा आंदोलन होगा।