माननीय अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अम्बाला मण्डल, अम्बाला छावनी एंव प्रमुख हरियाणा राज्य नारकोटिक कन्ट्रोल ब्यूरो श्रीकान्त जाधव की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक अम्बाला श्री जशनदीप सिहँ रंधावा, पुलिस अधीक्षक कुरूक्षेत्र श्री सुरेन्द्र भौरिया एवम अन्य पुलिस अधिकारियों की देखरेख में दिनांक 31 अक्तूबर 2022 को आज थाना पंजोखरा क्षेत्र रुद्राक्ष एन्वायर केयर प्राईवेट लिमिटेड गाँव भड़ोग में अम्बाला मण्डल के जिला कुरुक्षेत्र, यमुनानगर व अम्बाला में मादक पदार्थों की तस्करी के कुल 133 मामलों में जब्तशुदा 2 क्विंटल 97 किलो 827 ग्राम चूरापोस्त, 91 किलो 795 ग्राम 88 मिलीग्राम गांजा, 900 ग्राम 985 मिलीग्राम हैरोईन, 01 किलो 500 ग्राम सुल्फा, 10 ग्राम चरस, 8500 नशीले कैप्सूल, 59391 नशीली गोलियाँ, 1586 नशीले इंजैक्शन व 91 बोतल सिर्प को नियमानुसार कार्यवाही उपरान्त नष्ट किया।
माननीय अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अम्बाला मण्डल, अम्बाला छावनी एंव प्रमुख हरियाणा राज्य नारकोटिक कन्ट्रोल ब्यूरो श्रीकान्त जाधव के निर्देशानुसार अम्बाला मण्डल के सभी जिलों कुरुक्षेत्र, यमुनानगर व अम्बाला में नशा तस्करों के खिलाफ चलाया जा रहा विशेष अभियान। माननीय अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि नशे से दुर रहें नागरिक नशा तस्करी करने वालों की सूचना पुलिस को दें होगी तुरन्त कार्यवाही।